संबंधित खबरें
सर्दियों का भक्षक है इन 3 चीज़ों का मिश्रण, शरीर में नहीं घुसने देगा एक भी रोग, बस आजमाकर देख ले एक बार!
गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, या हो अस्थमा…इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी 20 बिमारियों का नाश, जानें खाने का सही तरीका!
चीन में फ़ैल रही महामारी एचएमपीवी वायरस फैलने पर भारतीय स्वास्थ्य एजेंसी का आया बड़ा बयान, कहा- 'चिंता की कोई बात नहीं हम…'?
गैस की समस्या से हो गए हैं परेशान, इन गोली जैसी चीजों का कर ले सेवन, खाना पचने में होगी आसानी, मुंह से भी आएगी खुशबू!
क्यों इंसानी खून खा प्यासा बना हुआ है 'स्क्रब टाइफस'…अब भारत में भी अपने पैर पसार रही है ये बीमारी, जानें शुरुआती लक्षण?
कचरा बन कर जम गया है यूरिक एसिड,ये 4 चीज़ें दुश्मन हैं आपकी हो जाएं सावधान वरना चली जाएगी जान!
Dexamethasone Medicine : कैंसर के इलाज के लिए लगातार रिसर्च जारी है। वैज्ञानिक नई-नई दवाओं को टेस्ट कर रहे हैं। साथ ही कई तरीके आजमा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एक नई स्टडी में पता चला है कि ब्रेस्ट और पैनक्रिएटिक समेत कुछ तरह के कैंसर मरीजों को अगर सर्जरी के समय उल्टी या मतली रोकने की दवा दी जाए, तो पीड़ित की लाइफ कुछ समय के लिए बढ़ सकती है।
इस संबंध में की गई स्टडी को एनेस्थिसियोलॉजी 2021 की वार्षिक बैठक में पेश किया गया है। इस रिसर्च के दौरान पाया गया कि सर्जरी के 3 महीने बाद जिन लोगों की मौत हुई, उनमें डेक्सामेथासोन दवा लेने वाले मरीजों की तुलना में यह दवा नहीं लेने वालों की संख्या 3 गुना अधिक थी।
आपको बता दें कि डेक्सामेथासोन दवा सर्जरी या कीमोथेरेपी के बाद मरीजों को उल्टी रोकने के लिए दी जाती है। रिसर्चर्स ने पाया कि नॉन-इम्यूनोजेनिक कैंसर यानी जिसमें मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्प्रेरित नहीं होती है। उनके रोगियों में डेक्सामेथासोन दवा का फायदा मीडियम से लॉन्ग टर्म तक होता है। इससे स्तन, गर्भाशय, अंडाशय, भोजन नाल, अग्न्याशय (पैंक्रियास), थायराइड, हड्डियों और जोड़ों के कैंसर रोगियों को राहत मिल सकती है।
इस रिसर्च के सीनियर राइटर और सेंटर फार एनेस्थीसिया रिसर्च एक्सीलेंस के डायरेक्टर मैक्सिमिलियन शेफर ने बताया कि डेक्सामेथासोन के अच्छे और बुरे दोनों ही असर होते हैं। ये दवा कैंसर की वृद्धि तो रोकती है, लेकिन इम्यून सिस्टम की सक्रियता को भी दबा देती है। मैक्सिमिलियन शेफर ने बताया कि पहले की स्टडीज में बताया गया है कि जिस कैंसर में इम्यून सिस्टम डिजीज को कंट्रोल करता है, उसमें डेक्सामेथासोन का सकारात्मक और नकारात्मक असर एक तरह से एक-दूसरे को संतुलित कर देता है, लिहाजा कोई फायदा नहीं मिलता है। लेकिन व्यापक पैमाने पर किए गए हमारे अध्ययन में यह देखा गया है कि जिस प्रकार के कैंसर में इम्यून सिस्टम की कोई अहम भूमिका नहीं होती है, उनमें इसका सकारात्मक असर प्रभावी रहता है।
स्टडी के दौरान 25,178 (34 फीसद) रोगियों को सर्जरी के दौरान डेक्सामेथासोन दवा दी गई थी। इनमें से सर्जरी के 90 दिनों बाद 209 (0.83 फीसद) रोगियों की मौत हुई। जबकि जिन रोगियों को डेक्सामेथासोन दवा नहीं दी गई थी, उनमें से 1,543 (3.2 फीसद) की मौत हुई। इसके अलावा, यह भी पाया गया कि अन्य कारकों को शामिल करते हुए, जिन युवा रोगियों को नियमित तौर पर डेक्सामेथासोन दवा दी गई, उनमें एक साल में मौत का रिस्क 21 फीसद कम था। डेक्सामेथासोन का सबसे अच्छा असर अंडाशय, गर्भाशय या गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर रोगियों में देखने को मिला। शेफर ने कहा कि हमारे अध्ययन के आधार पर एनेस्थिया लिस्ट को न\न-इम्यूनोजेनिक कैंसर की सर्जरी में बेहिचक डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल करना चाहिए। (Dexamethasone Medicine)
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
Also Read : Colorectal Cancer में इम्यून कंट्रोलिंग के काम नहीं करने की वजह आई सामने
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.