शादी के बाद साथ रहने वाले कपल्स अपने आगामी जीवन में लगभग समान बीमारियों का शिकार होते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर, अनहेल्दी कॉलेस्ट्रोल, डायबिटीज और हार्ट डिसीज जैसी बीमारियों की गंभीरता मरीज के पार्टनर की मेडिकल कंडीशन से जुड़ी होती हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कपल की स्मोकिंग, ड्रिंकिंग की आदतें और उनका वजन या कमर का साइज भी लगभग एक समान होता है। इसका मतलब यह हुआ कि डॉक्टर किसी इंसान की बीमारी का पता लगाने के बाद उसके पार्टनर की हेल्थ कंडीशन को भी बेहतर समझ सकते हैं। इससे डॉक्टर्स को इलाज करने में आसानी होगी।

जापान की टोहोकु यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने 34,000 कपल्स पर हुए एक शोध के आधार पर बताया कि कपल्स की हार्ट हेल्थ में काफी समानता देखी गई हैं। स्टडी में पाया गया कि अगर कोई इंसान मोटापे का शिकार हो तो उसके पार्टनर में ओबेसिटी (मोटापा) की संभावना भी 37 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। स्टडी में देखा गया कि जो महिलाएं हाई ब्लड प्रेशर की शिकार थीं उनके पार्टनर में हाई बीपी की संभावना 45 प्रतिशत तक बढ़ गई थीं। इतना ही नहीं, जो लोग टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित थे, उनके पार्टनर में इस बीमारी की संभावना 59 फीसद तक बढ़ चुकी थी।

एक्सपर्ट कहते हैं कि शादी के बाद कपल्स का लाइफस्टाइल  लगभग एक जैसी होता है। वो रोजाना एक जैसी चीजें ही खाते हैं और उनके एक्सरसाइज करने की आदत भी कुल मिलाकर एक जैसी ही होती हैं। इसलिए एक घर में रह रहे कपल्स के समान बीमारी से पीड़ित होने की संभावना ज्यादा होती है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

Also Read : Clove Health Benefits : लौंग सेहत के लिए रामबाण है

Connect With Us:-  Twitter Facebook