India News (इंडिया न्यूज़), Diabetes Symptoms: पिछले कुछ सालों से भारत में डायबिटीजों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डायबिटीज की बीमारी एक तरह का मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जो शरीर में इंसुलिन के उत्पादन सही से ना होने से होती है। अगर इंसुलिन का शरीर में ठीक से इस्तेमाल ना किया गया हो तो यह दिक्कत और बढ़ जाती है। शरीर में इंसुलिन की कमी से शुगर बढ़ने लगता है जो किडनी, हृदय, आंखों और आपके शरीर के कई हिस्से को प्रभावित कर सकती है।
आपकी हेल्थ के लिए सबसे खराब हैं ये 10 फूड्स, आज ही अपनी डाइट में से निकाल फेंकें
डायबिटीज किसी भी उम्र के बच्चों को हो सकती है। लेकिन इसमें किशोर और युवा टाइप 1 डायबिटीज से ज्यादा प्रभावित है। जबकि टाइप 2 डायबिटीज से 40 साल की उम्र के बाद के लोगों में ज्यादा देखा गया है। यह बीमारी किडनी और दिल को भी गहरा प्रभाव डालती है। हालांकि हम सभी के शरीर में ब्लड लेवल घटना और बढ़ता रहता है। लेकिन हमें इसका एहसास नहीं होता क्योंकि शरीर में स्वस्थ इंसुलिन का लेवल उसे शुगर को कंट्रोल कर सकता है।
असल में हमारा लीवर हमारे शरीर को पूरे दिन के लिए तैयार करने के लिए रात में ब्लड शुगर रिलीज करता है। जिसकी वजह से डायबिटीज से पीड़ित लोगों का सुबह ब्लड प्रेशर हाई रहता है। उनमें गले और मुंह में शुष्की, रात भर पेशाब आना, नजर की कमजोरी और भूख जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। कई लोगों में डायबिटीज का पता चलने से पहले नींद आना, थकान होना, नजर में कमजोरी, फंगल इन्फेक्शन जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। ऐसे में शरीर में होने वाले बदलाव को और बिगड़ने से पहले उसकी जांच और इलाज करवाना जरूरी है।
क्या आप भी छोटी-छोटी बातों पर हो जाते हैं हाईपर? कहीं इस विटामिन की तो नहीं है कमी
डॉक्टरों की मांने तो सुबह देखने वाले लक्षण आम नहीं है। इसमें खुजली, थकान, कमजोरी, ज्यादा भूख लगना, ज्यादा प्यास लगना और दिन और रात दोनों में हो सकता है। इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि वजन कम होना, घावों का ठीक ना होना, प्राइवेट पार्ट में खुजली यह सभी लक्षण आपको दिन के किसी भी समय महसूस हो सकते हैं।
इसके अलावा डायबिटीज के कई और लक्षण है जिसमें ज्यादा भूख लगना, अचानक वजन कम होना, हाथ पैरों में झुनझुनी, थकावट, कमजोरी, घाव का ना भरना, ज्यादा प्यास लगना, रात भर पेशाब आना, बालों का झड़ना यह टाइप 2 के लक्षण है। वही टाइपिंग 1 की बात करें तो इसमें पेट दर्द, उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस होते हैं।
छोटे बेटे की शादी के बीच Ambani ने मनाया बड़ी बहु Shloka का बर्थडे, फूलों से सजा दिखा एंटीलिया
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…