संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
डायबिटीज से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक कई दवाइयों पर सरकार ने लगाई रोक, साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन!
अगर रहना है जीवन भर हेल्दी तो भूलकर भी मत खा बैठिएगा चिकन ये हिस्सा, शरीर का ऐसा हाल कर देगा कि…?
दिमाग में बनने लगे हैं खून के थक्के? पहले हीं हो जाएं सावधान वरना जा सकती है जान, इन चीजों से हो सकता है कनेक्शन!
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
शरीर के इस सेंसेटिव हिस्से में कैंसर लेकर फिर रहे Gen-Z, जानें खुद मौत को कैसे दे रहे न्योता?
Diet for Night आज के दौर की लाइफ स्टाइल में रात को नींद न आना या नींद बार-बार डिस्टर्ब होना आम बात है। ऐसे में दिन भर फ्रेश और एक्टिव रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जिसकी वजह से घर या ऑफिस का काम करना भी बोझिल महसूस होता है। इसी वजह से नींद न आने की इस दिक्कत से निपटने के लिए बहुत लोग नींद की गोलियां भी लेते हैं। लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
ऐसे में अगर गोलियों की जगह कुछ ऐसी हेल्दी चीजों की मदद ली जाये, जिससे रात को नींद भी सुकून भरी आये और हेल्थ के लिए भी ये फायदेमंद हों, तो कैसा रहे? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी भला क्या चीजें हो सकती हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसी हेल्दी चीजों के बारे में यहां बता रहे हैं। जिनको अपनी डाइट में शामिल करके आप सुकून भरी नींद पा सकते हैं।
अच्छी और सुकून भरी नींद के लिए आपको शकरकंद को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। शकरकंद में काफी मात्रा में कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपको रिलेक्स करने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट अनिद्रा की दिक्कत को दूर करके आपको सुकून भरी नींद दे सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद बार-बार डिस्टर्ब न हो, तो आप इसके लिए खसखस के दूध की मदद ले सकते हैं। आप सोने से पहले एक गिलास खसखस का गुनगुना दूध पियें। खसखस सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इससे आपको थकान और तनाव से भी राहत मिलेगी साथ ही नींद भी अच्छी आएगी।
नींद न आने की दिक्कत को दूर करने के लिए आपको रोजाना बादाम खाने की आदत डालनी चाहिए। बादाम में काफी मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है जो मांसपेशियों को रिलेक्स करने में और नींद लाने में मददगार होता है।
अगर आपको मीठा खाने में आपत्ति नहीं है तो आप नींद को बेहतर बनाने के लिए डार्क चॉकलेट की मदद भी ले सकते हैं। इस चॉकलेट में सेरोटोनिन होता है जो माइंड और बॉडी को रिलेक्स करता है और तनाव को दूर करता है।
(Diet for Night)
Read Also : How to Get id of Unwanted Hair अनचाहे बालों से कैसे पाएं छुटकारा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.