संबंधित खबरें
आंखे खुलते ही शरीर में दिखने लगे हैं पेट में ट्यूमर के ये 5-6 लक्षण, नही दिया ध्यान तो झेल नही पाएंगे आप!
सीने में था 5 किलो का ट्यूमर, अपनी जगह से हिल गया हार्ट, डॉक्टर्स ने ऐसे बचाई जान…दुनिया भर में हो रही है चर्चा
हार्ट में जमा हुआ है कई सालों का कचरा, टालना चाहते हैं खतरा तो ये 4 तरीके फ्लश होजाएगी सारी गंदगी!
दांतों में सड़ कर पड़ने लगे हैं कीड़े? इन 3 उपायों से अपने दांतों को चमका सकते हैं आप!
सड़ रही किडनी को कर रहे हैं अनदेखा तो आज से ही हो जाएं सावधान, जो कर लिए ये उपाय बचा लेगी आपकी जान
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
Disadvantages Of Excessive Consumption Of Lemonade नींबू सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। इसके अलावा भी शरीर के लिहाज से इसके कई फायदे हैं। सूबह के वक्त खाली पेट नींबू पानी लेने की सलाह दी जाती है। ये सच भी है कि तय सीमा में नींबू के रस का सेवन किया जाए तो ये शरीर को काफी फायदा पहुंचाता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा नींबू पानी का सेवन किया जाए तो इसका शरीर को फायदा मिलने की बजाय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
इसका ज्यादा सेवन दांतों के साथ पेट संबंधी समस्याओं को भी जन्म दे सकता है। वैसे तो नींबू पानी पीने के कई फायदे होते हैं। तय मात्रा में लेने पर यह हमारी पाचन समस्या को ठीक करता है। इससे हमारी इम्यूनिटी बढ़ती है। इसके साथ ही नींबू पानी डिहाइड्रेशन की समस्या से भी हमें बचाता है। लेकिन ये तभी फायदेमंद होता है जब इसका जरूरत से ज्यादा उपयोग नहीं किया जाए।
नींबू पानी वैसे तो शरीर को हाइड्रेट करने के लिए ही पिया जाता है, लेकिन ज्यादा नींबू पानी पीने से हमें बार-बार यूरिन आती है। इसकी वजह से शरीर से पानी की ज्यादा मात्रा निकल सकती है और हमारी बॉडी के डिहाइड्रेट होने का रिस्क बढ़ सकता है। डिहाइड्रेशन होने की स्थिति कई बार बेहद घातक भी साबित होती है।
नींबू पानी पीने से वैसे तो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है लेकिन ज्यादा मात्रा में लगातार लेने से छोटे-छोटे घाव में होने वाली जलन और दर्द बढ़ सकता है। इतना ही नहीं इसका ज्यादा सेवन नासूर घाव को बढ़ाने का काम भी कर सकता है।
रोजाना सुबह नींबू पानी डाइजेशन को अच्छा रखता है। लेकिन जिन लोगों को गैस की समस्या बनी रहती है उन्हें काफी सीमित मात्रा में नींबू पानी का सेवन करना चाहिए। ज्यादा नींबू पानी पीने से उनकी एसिडिटी या गैस की समस्या बढ़ सकती है। इसका सीधा असर डाइजेशन सिस्टम पर पड़ सकता है।
नींबू पानी का ज्यादा उपयोग हमारी हड्डियों को कमजोर कर सकता है। दरअसल, नींबू में बहुत सारा साइट्रिक एसिड होता है। यह हमारी दांतों की हड्डियों को कमजोर बना सकता है। ऐसे में ज्यादा नींबू पानी के सेवन से हमेशा बचना चाहिए।
(Disadvantages Of Excessive Consumption Of Lemonade)
Also Read : Benefits Of Drinking Coffee For Health कॉफी को अपने जीवन में शामिल करने के कारण
Also Read : How to make Ghee Healthy Body घी कैसे बनाएं शरीर को स्वस्थ
Also Read : How to Strong the Immune System टमाटर का जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत कैसे करें
Also Read : How to make Immunity Booster Decoction इम्यूनिटी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.