संबंधित खबरें
आखिर क्यों हमें बाये तरफ करवट लेकर ही सोने के लिए कहा जाता है हर बार? क्या कहते है इसपर एक्सपर्ट्स!
शरीर में खत्म हो चुकी है कैल्शियम की मात्रा, दिखने लगे है वाइट डॉट्स, आज ही करें ये 1 उपाय फिर देखें कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग
कितने भी पक चुके हो टॉन्सिल्स नहीं निकल रही गले से आवाज, बस रात को कर लीजिये ये 1 उपाय, सुबह होगा गला एकदम साफ
शरीर के इस हिस्से पर सबसे पहले अपने पैर पसारता है Uric Acid, कुछ इस तरह देता है संकेत, ऐसे करें सही पहचान…?
चाहे कैसी भी हो गांठ कितनी भी हो चुकी हो पुरानी, ये 1 उपाय कर देगा जड़ से उसका सफाया, कभी नहीं पनप सकेगी दोबारा!
कोलेस्ट्रॉल के ये 3 मुख्य लक्षण जरूर लाकर रहते है हार्ट अटैक, अगर समय रहते नहीं दिया ध्यान तो गवानी पड़ती है जान
India News(इंडिया न्यूज), Monsoon Tips: बरसात के मौसम में लगातार तापमान में बदलाव होता रहता है। जगह-जगह जलजमाव और मौसम में हो रहे बदलावों की वजह से हम आसानी से बीमारियों के चंगुल में आ जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में अपने खान-पान का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है वरना हम कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इस मौसम में भोजन में संतुलन के साथ-साथ कई खाद्य पदार्थों का सेवन भी हमारी सेहत पर भारी पड़ सकता है। इनमें एक नाम दही का भी है जो वैसे तो स्वास्थ से जुड़े कई फायदे देता है और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है लेकिन बरसात में इसका सेवन स्वास्थ से जुड़ी कई समस्याओं को निमंत्रित कर सकता है। केवल इतना ही नहीं इस मौसम में हमें इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि हम दही का किस चीज के साथ सेवन कर रहें हैं तो आइए जानते हैं कि किन-किन कॉम्बिनेशन का हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
भारत में क्यों लगातार बढ़ रहा Lung Cancer? इस कारण से धूम्रपान न करने वालों को हो रहा कैंसर
आम– कई लोग दही और आम का एक साथ सेवन करते हैं। ऐसा करके जाने अंजाने में हम खुद को मुसीबत में डाल देते हैं। क्योंकि जहां दही की तासीर ठंडी होती है वहीं आम बेहद गर्म होता है। इसलिए यदि हम इसका एक साथ सेवन करते हैं तो सर्द-गर्म के शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है।
पनीर– पनीर खाना वैसे तो सेहत को कई सारे फायदे देता है। लेकिन यदि हम दही के साथ इसका सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर और डाइजेशन पर बुरा असर पड़ता हैऔर आपको अपच से जुड़ी समस्या हो सकती है।
मछली– भूलकर भी दो प्रोटिनयुक्त चीजों का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से अपच और गैस्ट्रोइंटेस्टाइल जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। यही वजह है कि मछली और दही को एक साथ नहीं खाना चाहिए।
उड़द– ऐसा करना से एसिडिटी, गैस, सूजन और दस्त की समस्या हो सकती है। साथ ही यह लंबे समय तक हमारी पाचन क्रिया को भी बाधित कर सकता है और शरीर को कई नुकसान पहुंचा सकता है।
खरबूज– दही में लैक्टिक एसिड होता है वहीं खरबूजे में पानी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आपको बता दें कि ये दोनों एक दूसरे के विरूद्ध आहार मानें जाते हैं और यदि हम एक साथ सेवन करते हैं तो पेट संबंधित कई समस्याएं खड़ी कर सकती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.