क्यों न लें बिना सलाह के विटामिन D सप्लीमेंट्स?
सुरक्षित तरीके से विटामिन D लेना
विटामिन D सप्लीमेंट अकेले काम नहीं करता. इसे लेने के साथ-साथ Magnesium और Vitamin K2 का सेवन भी जरूरी है.
Magnesium – विटामिन D को सक्रिय करता है
Vitamin K2 – कैल्शियम को हड्डियों तक पहुंचाता है और धमनियों में जमा नहीं होने देता.
विटामिन D सप्लीमेंट्स लेने के स्टेप्स
1. पहले अपनी जरूरत समझें- सप्लीमेंट लेने से पहले यह तय करें कि क्या आपके शरीर को सच में विटामिन D की कमी है या यह केवल ट्रेंड फॉलो करने के लिए है.
2. ब्लड टेस्ट कराएं- विटामिन D लेने से पहले ब्लड टेस्ट कराएं. इससे पता चलेगा कि आपका स्तर कम है, पर्याप्त है या ज्यादा है.
3. डोज और टाइमिंग ऑप्टिमाइज करें- हर किसी का शरीर अलग होता है. इसलिए सही मात्रा और सही समय पर लेना बेहद जरूरी है.
4. एक्सपर्ट से सलाह लें- सोशल मीडिया या ट्रेंडिंग पोस्ट्स के बजाय हमेशा हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें. एक्सपर्ट की मदद से विटामिन D का सेवन सुरक्षित और फायदेमंद बन सकता है.