संबंधित खबरें
नसों में भरी गंदगी से गुब्बारे की तरह फटने वाला है हार्ट, दिखने लगते हैं ये खतरनाक लक्षण तो शुरू कर दें ये उपाय!
सड़े हुए मांस की तरह गलने लगी है किडनी, दरेद से चीख-चीखकर हो गए हैं परेशान, पहचान लिए ये 7 लक्षण तो बच जाएगी जान!
सालों से आंतों में सड़ रही है गंदगी? बस दूध में मिला कर पी लें ये एक चीज, मिलेगा ऐसा लाभ चकाचक होंगे आप!
कड़कड़ाती सर्दी में आराम देती ये चीज कहीं छीन न ले आपकी सांसे, इस एक गलती से बन जाती है जहर, बात हाथ से निकलने से पहले सुधार लें ये आदत
सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी, हलक में आई WHO प्रमुख टेड्रोस की जान, UN हमले पर जताई कड़ी निंदा
लिंग सिकुड़ने की समस्या में ये देसी घरेलू नुस्खा बनेगा राम बाण इलाज, ऐसे बनाए और देखें कमाल
India News (इंडिया न्यूज़), Summer Eye Protection Tips, मुंबई: ऐसे गर्मी के मौसम की धूप सेहत, त्वचा और बालों के साथ आपकी आंखों भी नुकसान पहुंचा सकती है। स्किन को बचाने के लिए आप सनस्क्रीन लगा सकते हैं। इसी तरह आंखों पर एक एक्स्ट्रा परत आपको गर्म महीनों में आंखों की कई खतरनाक बीमारियों से बचा सकती है। बता दें कि अल्ट्रा-वॉयलेट किरणें (UV rays) एक तरह की एलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन होती है, जो छोटी वेवलेंथ की वजह से हमें दिखाई नहीं देती है। हालांकि, ये आंख के ऊतकों में प्रवेश कर सकती हैं और साथ ही आंखों की कई समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकती हैं।
आपको बता दें कि सूरज की यूवी किरणें तीन तरह की होती हैं- UVA, UVB और UVC.
UVA: यूवीए हमारी आंखों में गहराई तक जा सकती हैं और विजन को खराब कर सकती हैं। यह किरणें रेटिना तक चली जाती हैं और मेक्यूला को नुकसान पहुंचाती हैं।
UVB: यूवीबी किरणें सतही होती हैं, लेकिन ये भी हमारी आंखों के लिए हानिकारक होती हैं। इससे आंखों में ड्राईनेस हो सकती हैं और कॉर्निया को नुकसान हो सकता है।
UVC: यूवीसी किरणें यूवीए और यूवीबी की तुलना में अधिक ऊर्जा का उत्पादन करती हैं, लेकिन पृथ्वी की ओज़ोन लेयर इसे ज्यादातर हिस्सा ब्लॉक कर देती है। अगर ये मनुष्यों की त्वचा को छू ले, तो यह स्किन सेल डीएनए को नुकसान पहुंचा सकती है और स्किन कैंसर का जोखिम भी बढ़ा सकती है।
दिन में 12 बजे से लेकर 3 बजे के बीच धूप अपने चरम पर होती है, जो आपकी आंखों के साथ त्वचा, बालों और सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए बेहतर है कि यूवी किरणों से बचने के लिए घर या फिर ऑफिस के अंदर ही रहें।
सीधे सूरज को देखने से आपकी आंखों को गहरा नुकसान पहुंच सकता है। इससे धब्बेदार छेद और रेटिनोपैथी (रेटिनल रोग) जैसे आंखों के रोग हो सकते हैं।
सूरज की तेज किरणों से आंखों को बचाने के लिए धूप का चश्मा जरूर लगाएं। सनग्लासेज़ को खरीदते वक्त ध्यान दें कि वो यूवी प्रोटेक्शन दे रहें हैं या नहीं या उनमें यूवी400 का लेबल हो। अगर आप नज़र का चश्मा लगाते हैं तो फिर आप ट्रांज़ीशन या फिर फोटो क्रोमैटिक लेंस का चयन कर सकते हैं। सनग्लासेज़ ऐसे लें जो अच्छे से फिट हों और जिनके लेन्स धूप को अच्छी तरह से रोकें।
अगर आप धूप में बाहर निकल रहें हैं, तो हैट जरूर पहनें, इससे सूरज की किरणें सीधे आपकी आंखों पर नहीं पड़ेंगी। हैट वो पहनें जिसका ब्रिम चौड़ा हो। बच्चों के लिए भी हैट पहनना ज्यादा आसान होता है। सनग्लासेज़ के साथ अगर आप हैट पहनते हैं, तो ये सूरज की यूवी किरणों से बचने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है।
अगर आपको हैट पहनना नहीं पसंद तो आप छाते का उपयोग भी कर सकते हैं। आप धूप में बाहर निकल रहे हैं, तो हैट की जगह छाते का उपयोग भी आपकी आंखों को हानिकारक किरणों से बचा सकता है। छाता खरीदते वक्त ध्यान रखें कि वह बारिश का न हो और यूवी किरणों से बचाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.