संबंधित खबरें
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
इंडिया न्यूज (Ear Pain Home Remedies)
आमतौर पर कान दर्द किसी संक्रमण या जुकाम के कारण होता है। कान का दर्द असहनीय होता है। कभी-कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई नहीं देता। कुछ लोगों के कान से तरल पदार्थ निकलता है। उपचार न होने पर तरल पदार्थ संक्रमित होकर कान में संक्रमण पैदा करता है, और इससे कान का दर्द और बढ़ जाता है। लेकिन घरेलु उपचारों की मदद से आप कान दर्द की समस्या से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानेंगे घरेलू उपायों के बारे में।
आम के पत्ते: कान दर्द में आराम पाने के लिए आम के पत्ते भी इस्तेमाल किए जाते हैं। आम के पत्तों को पीसकर इसके रस की 3-4 बूंदों को कान में डाले।
नीम: नीम में इंफेक्शन को दूर करने के गुण होते हैं। कान दर्द में नीम की पत्तियों को पीसकर इसके रस की 2-3 बूंदें कान में डालें। यह कान के इंफेक्शन, खुजली और दर्द में आराम देता है।
जैतून तेल: जैतून के तेल को गर्म करके हल्का गुनगुना होने पर कान में डालने से आराम मिलता है। कान में जैतून के तेल की बस 2 बूंदें डालें।
प्याज का रस: प्याज का रस भी कान दर्द में राहत देता है। एक चम्मच प्याज के रस को गर्म कर लें और गुनगुना होने पर 2-3 बूंद कान में डालें। आराम मिलेगा।
लहसुन: लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। दर्द से राहत पाने के लिए कान में लहसुन की छोटी सी कली रखना काफी प्रचलित तरीका है। यह कान के दर्द के साथ ही कान की सूजन को भी कम करने में सहायक है।
ठंडा या गर्म कंप्रेस: कान दर्द में राहत के लिए आइस पैक या वॉर्म कंप्रेस का इस्तेमाल भी कर सकते है। बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह तरीका सेफ है। आइस पैक या वॉर्म कंप्रेस को 10 मिनट तक कान के ऊपर रखें। ठंडा या गर्म दोनों में से किसी एक का सेंक कर सकते हैं।
तुलसी: तुलसी की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुण होते हैं। यह कान दर्द के साथ कान के इंफेक्शन को दूर करने में भी मददगार है। तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसके रस को छानें। एक से दो बूंद कान में डालें।
बेल: बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबाकर जलाएं। इसमें से जो तेल रिसेगा उसे कान में डालना है। इससे कान का दर्द और इंफेक्शन दोनों दूर होगा।
टी ट्री तेल: इसमें जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण होते हैं जो कान के दर्द का रामबाण इलाज है। इसका इस्तेमाल तिल का तेल, नारियल का तेल या जैतून के तेल में मिलाकर करें।
लौंग: लौंग को तिल के तेल में डालकर भूनें और ठंडा होने पर छान लें। इसकी 1-2 बूंदें कान में डालें। आराम मिलेगा।
ये भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान तो ये घरेलु नुस्खे अपनाएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.