संबंधित खबरें
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
सावधान! शाकाहारी के नाम पर धड़ल्ले से बिकते हैं ये 7 नॉनवेज फूड आइटम्स, जानकर रह जाएंगे दंग
शाकाहारी या मांसाहारी? आखिर क्या है प्रोटीन के राजा की सच्चाई, आइए जानें अंडे का फंडा
बासी मुंह इस सफेद चीज का लगातार 7 दिन कर लीजिये सेवन, शरीर से गंदे कोलेस्ट्रॉल को नोच कर निकाल फेकेगा बाहर
अमृत से कम नहीं है इस लिसलिसी सब्जी का पानी, मिलेंगे 5 ऐसे वरदान कि भगवान भी रह जाएंगे हैरान
1 महीने तक चाय छोड़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 बदलाव, मिलेंगे इतने फायदे गिनना हो जाएगा मुश्किल
India News (इंडिया न्यूज़), How To Increase Calcium in Body For Strong Bones: अगर आपको कमर दर्द, बच्चे की हाइट न बढ़ना, कमर दर्द या चलने में दिक्कत होती है तो इसका मतलब है कि आपकी हड्डियां कमजोर हैं। इन्हें मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है और आजकल लोगों में इसकी कमी भी देखी जा रही है। इसका सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं को होता है और 30 के बाद उनकी हड्डियों का मास कम होने लगता है। इसके लिए कई बार लोग दूध-दही खाते हैं लेकिन फिर भी कैल्शियम की जरूरत पूरी नहीं कर पाते। इसके पीछे की वजह ये हो सकती है कि आप इन्हें सही समय पर नहीं खा रहे हैं। जी हां, कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों को खाने का एक सही समय होता है, जिस दौरान ये बहुत जल्दी फायदा देना शुरू कर देते हैं। आपकी हड्डियां सिर्फ 10 घंटे में मजबूत होती दिखाई देने लगेंगी।
दरअसल बताया जाता है कि हम जो भी खाना खाते हैं उसमें कैल्शियम होता है जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है। छोटी आंत इसे खाने से निकालकर खून में पहुंचाती है जहां से हड्डियां इसे अवशोषित करना शुरू करती हैं। इस बारे में एक शोध में बताया गया कि एक स्वस्थ व्यक्ति में इस पूरी प्रक्रिया में कुल 6 से 10 घंटे लग सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अभी जो दूध पी रहें हैं, उसमें मौजूद कैल्शियम 10 घंटे के अंदर हड्डियों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा।
कैल्शियम मेटाबोलिज्म के लिए विटामिन डी की आवश्यकता होती है। शोध में बताया गया कि विटामिन डी की उपस्थिति में, शरीर भोजन से कैल्शियम को जल्दी से निकालता और अवशोषित करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह सूरज की रोशनी में रहने से सबसे अधिक विटामिन डी मिलता है।
कैल्शियम के गैर-डेयरी स्रोत
पुरूषों के लिए शिलाजीत का बाप है ये एक हरी चीज, जिसे खाते ही आएगी 100 घोड़ों जितनी ताकत
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.