संबंधित खबरें
पत्नी को हुए कैंसर के बाद Navjot Singh Sidhu ने दी ऐसी सलाह…बोले- '10-12 नीम के पत्ते, सेब का सिरका और फिर स्टेज 4 कैंसर छू'
कहीं आप भी तो रोज नहीं खाते हैं रोज पत्तागोभी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानिए न्यूरोलॉजिस्ट से बचने का आसान तरीका
30 साल पुरानी Blood Pressure की बीमारी को मात्र 15 दिन में ठीक कर देगा ये एक देसी उपाय, 2 महीने में तो शरीर हो जाएगा हर रोग से मुक्त
6 दिनों के अंदर जड़ से खत्म हो जाएगा बवासीर, जो कर लिया इन 2 चीजों का सेवन, जिंदगीभर के लिए पाइल्स से मिल जाएगा छुटकारा!
क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!
इन 5 कारणों से सिकुड़ जाता है मर्दों का लिंग, अगर समय रहते हो गए सचेत तो वैवाहिक जीवन में पाएंगे चरम सुख
Healthy Diet सुबह का नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील होता है। इसलिए Breakfast में हमेशा हेल्दी चीजों का सेवन करना चाहिए। बहुत से लोग सुबह का ब्रेकफास्ट स्किप करते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। Breakfast इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये पूरे दिन के लिए आपको ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है। यदि सुबह नाश्ते को टाइम से न खाया जाए या स्किप कर दिया जाए तो इससे शरीर में बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही आप कमजोर भी हो सकते हैं। भारत में लोग ज्यादातर अपनी दिन कि शुरूआत चाय से करते हैं। चाय में कैफीन पाया जाता है। जो कि आपके बॉडी के लिए अच्छा नहीं होता है।
वहीं खाली पेट चाय के सेवन से बचना चाहिए। ये आपके पेट में गैस बनने जैसी दिक्क्त खड़ी कर सकता है। चाय कि जगह आप Green tea, lemon tea or ginger tea का सेवन कर सकते हैं। ये आपको चाय की कमी भी नहीं महसूस होने देंगे। और बीमारियों से भी दूर रखेंगें। उपमा को Breakfast में शामिल कर सकते हैं। उपमा एक south indian dish हैं। चीला एक हेल्दी टेस्टी और क्विक Breakfast है। सुबह का नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपी बता रहे हैं जिन्हें आप झटपट तैयार कर सकते हैं, और ये न्यूट्रिशन से भी भरपूर हैं जो आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने के साथ-साथ आपके वजन को भी कंट्रोल कर सकती हैं।
उपमा को ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं। उपमा एक साउथ इंडियन डिश हैं। इसे आप नाश्ते में शामिल कर सकते हैं। ये बहुत ही कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है। इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियों को शामिल कर इसे और हेल्दी और टेस्टी बना सकते हैं।
अंडा प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। अंडे को ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन रोज-रोज उबला अंडा खाकर बोर हो सकते हैं। इसलिए अपने अंडे को हेल्दी ट्विस्ट दें। और अंडे में सब्जियों को शामिल कर आमलेट बनाएं। आमलेट को बहुत ही कम समय में बना सकते हैं। अंडे को ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं।
Read Also : Uses Of Miswak
Read Also : बिना फोन नंबर के कर सकते है ऐसे Download Aadhaar Card ,जानिए आसान प्रक्रिया
चीला एक हेल्दी टेस्टी और क्विक ब्रेकफास्ट है। चीला में बहुत से वर्जन हैं लेकिन बेसन चीला को सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। बेसन का चीला एक पावर-पैक प्रोटीन ब्रेकफास्ट है। यह आपको भरपूर एनर्जी देने के साथ-साथ आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रख सकता है। चीले को और भी ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए इसमें सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Healthy Diet)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.