संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
Effective Ways To Get Rid Of Nose Heat नाक में जलन होना एक तरह का इन्फेक्शन या फिर एलेर्जी है। नाक में इन्फेक्शन और जलन की वजह से हमे दिक्कत होने लगती है। लेकिन इससे राहत पाने के लिए बहुत से घरेलू उपाय भी हैं। आज हम आपको आंखों की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। अक्सर गर्मी में नाक में जलन या इरिटेशन होना आम बात है।
इसके लिए आपको अपने शरीर को ठंडा रखना बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिनकी ताशीर ठंडी हो। इन चीजो के सेवन से आपके शरीर में ठंडक उत्पन होती है। इसके लिए आपके पास कुछ घरेलू उपाय है।
कई बार ड्रायनेस की वजह से हमारी नाक में इरिटेशन होने लगती है। ऐसे में आप घी को नाक के दोनों छिद्रों में लगा सकतें हैं। ऐसा करने से आपको इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। घी आपकी नाक में हो रही सूजन को कम करने में काफी मदद करता है। दिन में 2-3 बार नाक में घी लगाने से नाक में ड्रायनेस की प्रोबलें नहीं रहती है। घी आपकी नाक के अंदरुनी हिस्से को मॉयश्चराइज करता है।
सिर को तौलिये से ढककर आपको स्टीम लेनी चाहिए। गरम पानी में शॉवर लेने से भी कईं बार नाक की जलन में आराम मिलता है और नाक का दर्द कम हो सकता है।
नाक में जलन होने पर अगर आप बर्फ के टुकड़ों से नाक की सिकाई करते हैं तो आपको इससे बहुत फायदा मिलता है। नाक में जलन की वजह गर्मी होती है। जब आप नाक पर बर्फ की सिक्के करते हैं तो नाक की अंदरूनी गर्मी बहार निकल जाती है। इससे आपको नाक की जलन से रहत मिलती है। आपको इसके साथं ही कूलिंग इफेक्ट वाली डाइट लेनी चाहिए।
Read more: Date Of Birth से जाने , क्या आपके बच्चे भी हैं आपके लिए लक्की ?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.