संबंधित खबरें
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
India News (इंडिया न्यूज़), 5 Signs of Fatty Liver are Visible Around The Eyes: हमारा शरीर कई तरह से हमारे बीमार होने का संकेत देता है। फैटी लिवर (Fatty Liver) की समस्या होने पर भी शरीर में कई तरह के संकेत नजर आते हैं। बता दें कि हमारी आंखें और इसके आसपास भी इसके लक्षण दिखाई देते हैं। अगर आपको भी अपनी आंखों या आसपास की जगहों पर निम्न संकेत नजर आए, तो इससे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।
पीलिया भी फैटी लिवर डिजीज का एक आम लक्षण है। इसमें आंखों का रंग पीला हो जाता है। ऐसा तब होता है जब लिवर बिलीरुबिन को प्रोसेस नहीं कर पाता है। इससे आंखों का सफेद भाग और त्वचा का रंग पीला पड़ जाता है।
इन दिनों आंखों के नीचे काले घेरे होना बेहद आम समस्या हो चुकी है। खराब लाइफस्टाइल और अन्य कई वजहों से आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं, लेकिन यह काले घेरे लिवर की खराब फंक्शनिंग का संकेत भी हो सकता है। लिवर हमारे खून को डिटॉक्सीफाई करता है, इसलिए जब इसमें गड़बड़ी होती है, तो विषाक्त पदार्थ जमा हो सकते हैं, जिससे आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं।
चेहरे में सूजन खासकर से आंखों के आसपास होने वाली सूजन फैटी लिवर का संकेत हो सकता है। यह सूजन ब्लड फ्लो को नियंत्रित करने वाले प्रोटीन का उत्पादन करने की लिवर की खराब क्षमता के कारण होता है।
जैथेलस्मा कोलेस्ट्रॉल का पीला जमाव है, जो पलकों पर दिखाई दे सकता है। ये जमाव अक्सर हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल से जुड़ा होता है, जो आमतौर पर फैटी लिवर से पीड़ित लोगों में देखा जाता है। जैथेलस्मा होने का मतलब है कि लिवर ब्लड में लिपिड लेवल को प्रभावी ढंग से प्रबंधित नहीं कर रहा है।
स्पाइडर एंजियोमास छोटी, मकड़ी जैसी ब्लड वेसल्स होती हैं, जो चेहरे और आंखों के आसपास दिखाई दे सकती हैं। ऐसा बढ़े हुए एस्ट्रोजन के लेवल के कारण होता है, जो तब होता है, जब लिवर हार्मोन को ठीक से मेटाबॉलिज्म नहीं कर पाता है। यह स्थिति अक्सर फैटी लीवर सहित लिवर की अन्य बीमारी वाले व्यक्तियों में देखी जाती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.