Skin Care for Winter: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या आमतौर पर काफी बढ़ जाती है। ड्राईनेस की वजह से स्किन रफ और बेजान नज़र आती है। कई बार रूखे स्किन के कारण दर्द का भी सामना करना पड़ता है। ड्राई स्किन पर मेकअप करने में भी परेशानी होती है। बता दें कि यहां हम आपको ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे। जिसे आजमा कर आप ड्राई स्किन से राहत पा सकते हैं।
नारियल तेल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्किन की नमी में मददगार है। सोने से पहले आप अपने स्किन पर नारियल तेल से मसाज करें। ये आपके स्किन की ड्राइनेस से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
आप स्किन पर शहद का इस्तेमाल कर मुलायम और सॉफ्ट बना सकते हैं। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच शहद लें और कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से धो लें। चाहें तो आप शहद और बादाम तेल को मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन की रूखेपन को दूर करने में सहायक है।
स्किन से ड्राइनेस दूर करने के लिए आप गुनगुना पानी से चेहरे को धो सकते हैं। चेहरे धोते समय ये ध्यान रखें कि पानी न ज्यादा गर्म हो और न ज्यादा ठंडा। इसके इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की ड्राइनेस दूर हो सकती है।
एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो स्किन की ड्रायनेस को दूर करने में मदद करता है। आप रोजाना एलोवेरा जेल से चेहरे या हाथ-पैर पर मसाज कर सकते हैं। ये मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।
फेस वॉश की जगह आप बेसन और कच्चे दूध से पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद पानी से धो लें। ये आपकी स्किन के ड्राइनेस को दूर करता है।
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…