Sore Throat Remedies: बदलते मौसम में सर्दी, खांसी और जुकाम का खतरा बढ़ जाता है। खासकर, सर्दियों में तापमान गिरने से कोल्ड और कफ हो जाता है। सर्दी, खांसी, गले में खराश न सिर्फ परेशान करती है बल्कि व्यक्ति को कमजोर और थका हुआ भी महसूस कराती है। इसके लिए डॉक्टर हमेशा सर्दियों में गर्म कपड़े पहनने की सलाह देते हैं। वहीं, बदलते मौसम में सर्दी खांसी और गले की खिच-खिच को दूर करने के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएं।
बदलते मौसम में सेहतमंद रहने के लिए हल्दी वाला दूध पीना फायदेमंद होता है। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी, खांसी और गले की खराश को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके लिए रोजाना हल्दी वाला दूध जरूर पीएं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो गले की खिच-खिच दूर करने में नींबू पानी भी फायदेमंद होता है। इसके लिए एक कप गुनगुने गर्म पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर धीरे धीरे आराम से सेवन करें। इसके सेवन से गले की खिच-खिच में बहुत जल्द आराम मिलता है।
मौसमी फलों का सेवन अधिक से अधिक करें। इनमें पानी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही विटामिन-सी समेत कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इन फलों के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
मुलेठी अदरक समान होता है। इसके सेवन से इसमें एंटी-डायबिटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए शरीर में मौजूद विकारों को दूर करने में कारगर साबित होते हैं। मुलेठी खाने से मीठा खाने की आदत से भी निजात मिलता है। वहीं, मुलेठी के सेवन से सर्दी, खांसी और जुकाम में भी आराम मिलता है।
इसके लिए मुलेठी के चूर्ण को गुनगुने गर्म पानी में मिक्स कर गरारे करें। इससे गले की खिच-खिच से निजात मिलता है। इसके अलावा, मुलेठी या अदरक की चाय पीने से भी गले की खराश में जल्द आराम मिलता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.