संबंधित खबरें
नसों में चिपका है गंदा कोलेस्ट्रॉल, सुबह खाली पेट पी लिया जो ये देसी चीज का पानी, जड़ से चुस कर करेगा बाहर!
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं अलग, 40 की उम्र रफ्तार पकड़ लेता है हृदय रोग, बचाना चाहतें हैं जान? हा जाएं सावधान!
तिल-तिल कर लिवर को कर रहे हैं खोखंला, इन 3 फूड्स का भूलकर भी न करें सेवन, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने!
आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की गंध? हर उम्र में कैसे शरीर लाता है ये बदलाव!
यूरिक एसिड ने जीना कर दिया है मुहाल? तो गेहूं की जगह खाएं इस अनाज की रोटी, जड़ से चूस लेगा सारी गंदगी
जितनी ज्यादा देर रहेंगे भूखे, खुद को ही खा जाएगा आपका शरीर…बड़ी रिसर्च ने उड़ाए हर एक डाइट करने वालो के होश!
India News (इंडिया न्यूज़), Satyanashi Flower Benefits: खरपतवार की तरह उगने वाले छोटे तने वाले कांटेदार पौधे सत्यानाशी को लोग अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन बेकार समझे जाने वाला सत्यानाशी पौधा गुणों से भरपूर है। इस पौधे पर लगने वाले चमकीले पीले फूल बेहद आकर्षक होते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि सत्यानाशी एक ऐसा पौधा है जो आमतौर पर बंजर जमीन पर बड़ी मात्रा में उगता है।
बता दें कि किसान इस पौधे को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आयुर्वेद में इस पौधे का इस्तेमाल लंबे समय से औषधीय उद्देश्यों के लिए किया जाता रहा है। इस पौधे को तोड़ने पर पीले रंग का दूध निकलता है जिसे स्वर्णशीर कहते हैं। अब औषधीय उद्देश्यों के लिए सत्यानाशी पौधे की खेती भी संभव हो गई है। चूंकि इस पौधे में छोटे-छोटे कांटे होते हैं, इसलिए लोग इसे सावधानी से तोड़ते हैं। इस पर लगने वाले फलों का इस्तेमाल कई अलग-अलग कामों में किया जाता है।
इस पौधे का तना छोटा और हल्के हरे भूरे रंग का होता है। इस पौधे पर छोटे-छोटे कांटे होते हैं जो छूने पर शरीर में चुभते हैं। इसके फूल चमकीले पीले रंग के होते हैं और देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। इसके फूलों में सरसों के दाने जैसे छोटे-छोटे बीज होते हैं। सत्यानाशी को तोड़ने पर उसमें से पीला दूध निकलता है और इसलिए इसे स्वर्ण खीर भी कहा जाता है।
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि सत्यानाशी का पौधा छोटा और हरे रंग का होता है और इसका उपयोग औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है। इस पौधे के फल और बीज औषधीय गुणों से भरपूर माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि सत्यानाशी के पौधे की जड़ को पानी में उबालकर काढ़ा पीने से खांसी से तुरंत राहत मिलती है। सत्यानाशी की जड़ के चूर्ण को सुबह-शाम गर्म पानी या गर्म दूध के साथ पीने से खांसी से राहत मिलती है। इसके अलावा सत्यानाशी को पानी में भिगोकर काढ़ा बनाकर पीने से तुरंत राहत मिलती है।
शरीर में सड़ चुके लिवर की सफाई करने के लिए खाएं ये 5 चीजें, जम चुका फैट पिघल कर होगा तुरंत बाहर
डॉक्टरों का कहना है कि सत्यानाशी के बीजों के तेल से शरीर पर मालिश करने और इसके पत्तों का रस दूध में मिलाकर सुबह-शाम पीने से नाक और कान से खून आना बंद हो जाता है और कुष्ठ रोग में भी आराम मिलता है। इसके अलावा सत्यानाशी का दूध घाव पर लगाने से पुराने घाव भी भर जाते हैं। सत्यानाशी का रस घाव भरने की औषधि माना जाता है। इसके तेल की कुछ बूंदों को गसोंठ में मिलाकर सेवन करने से शरीर के सभी अंगों का दर्द ठीक हो जाता है। इसे बदन दर्द दूर करने की औषधि माना जाता है।
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.