संबंधित खबरें
40 बच्चो की जान खा गए सब्जियों वाले कीड़े…सीटी स्कैन में दिखा कीड़ों का ऐसा जमावड़ा, देख डॉक्टरों की भी फटी रह गई आंखें
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
इंडिया न्यूज (Home Remedies for Finger Pain)
कई बार हाथ-पैरों की उंगलियों में दर्द होने के कारण अपना काम सही से नहीं कर पाते हैं। कई बार ये दर्द लंबे समय तक परेशान करता है और रह-रह कर होता है। लेकिन इसका पता नहीं चलता है कि दर्द किस कारण हो रहा है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे मदद कर सकते हैं। जो ना सिर्फ उंगलियों को आराम पहुंचाएंगे बल्कि, मांसपेशियों में आए तनाव, सूजन और दर्द को कम करने में मदद करेंगे। आइए जानेंगे इस बारे में।
अगर उंगलियों के जोड़ों में दर्द रहता है तो आप एक्सरसाइज कर सकते हैं। एक्सरसाइज से ब्लड सकुर्लेशन तेज हो जाता है और उंगलियों का दर्द कम होने लगता है। ऐसे में आप उंगलियों के जोड़ों पर तेल लगा कर लगातार एक्सरसाइज कर सकते हैं। इस दौरान आप उंगलियों को आगे-पीछे करें और इसके जोड़ों में तेजी लाएं। इसका अलावा अगर आप स्विमिंग कर सकते हैं तो वो करें क्योंकि इससे उंगलियों की अच्छी एक्सरसाइज होती है।
नमक और फिटकरी के पानी से सिंकाई करना उंगलियों के दर्द को कम करता है। फिटकरी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है इसलिए ये सूजन और दर्द को कम कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक पैन में पानी डालें और उसमें एक छोटा टुकड़ा फिटकरी मिलाएं। अब ऊपर से नमक डालें। पानी को धीमी आंच पर गर्म करें। जब फिटकरी पानी में घुल जाए तो गैस से उतार कर पानी को एक कटोरे में रख लें। अब कपड़े या कॉटन की मदद से पानी को सूजी हुई उंगलियों को धोएं। इसे कई बार करें। ये आपके दर्द को कम कर देगा।
अगर आपको सर्दियों के कारण जोड़ों में दर्द हो रहा है तो आप गर्म पानी की सिंकाई से इसे कम कर सकते हैं। अगर आपको गर्मियों में दर्द हो रहा है तो आप ठंडे पानी से या फिर बर्फ से अपने उंगसियों के जोड़ों की सिंकाई कर सकते हैं। दरअसल, सिंकाई ब्लड सकुर्लेशन को सही करता है और दर्द और सूजन कम करने में मदद करता है। तो कई बार मांसपेशियों के कंप्रेशन को कम करता है और दर्द से राहत दिलाता है।
हल्दी एक मसाला है जो कि कई सारी परेशानियों को कम करता है। हल्दी कई तरीके से फायदेमंद है। पहले तो हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण है जो कि मांसपेशियों के सूजन को दूर करता है। दूसरा इसका हीलिंग नेचर चोट और मांसपेशियों के खिंचाव को हील करता है। ऐसे में जब उंगलियों में दर्द हो तो, हल्दी में थोड़ा सा सरसों तेल मिलाएं और उसे दर्द वाले जोड़ों पर लगाएं। फिर इसे ऐसे ही छोड़ दें। ये दर्द को कम करने में मदद करेगा। आप चाहें तो हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं। इससे अंदर से हीलिंग में मदद मिलेगी।
उंगलियों के जोड़ों में दर्द होने पर पपीते के छाल को बांधना एक पुराना नुस्खा है। बताया जाता है कि इसकी छाल दर्द को सोख लेती है और इसे तेजी से ठीक करने में मदद करती है। आप साबुत हल्दी को पीस लें और इसमें लौंग का तेल मिला लें। अब इसमें हल्का सा चूना मिलाएं। और इसे मोटा-मोटा उंगलियों की जोड़ों पर लगाएं जिसमें दर्द हो रहा हो। अब पपीते के छाल को इस पर बांध दें। लगभग 1 घण्टे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। दिन में ऐसा 3 से 4 बार करें। आपको सूजन में आराम मिलेगा। साथ ही दर्द भी तेजी से कम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: बीमारियों से बचना है तो इन चीजों को रूटीन में करें शामिल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.