संबंधित खबरें
इन 5 मसालों की तासीर चूस कर निकाल देती है नसों में फंसा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट को कर देती है सुपर हेल्दी
डिनर के बाद कितने स्टेप चलना गला देता है शरीर से एक्स्ट्रा मांस? इसके अलावा भी मिलते हैं ये 6 शानदार फायदे
हाथ-पैर या हो तोड़ देने वाला कमर दर्द, कितनी भी हो कमजोरी व थकान, Calcium की कमी को कूट-कूट के भर देगा ये एक देसी उपाय!
कलियुग में अचानक जागा 60 साल पुराना 'राक्षस', इन देशों में चुपके से फैलाईं गंदी जड़ें, चौंका देंगे HMPV के ये रहस्य
लिवर में जम रहा है फैट, मल में दिखने लगे हैं ये लक्षण, कर लें इन 4 फूड्स का सेवन दूर होंगी सारी परेशानी, चुस लेगी सारी गंदगी!
किडनी हो रही है फेल, शरीर देने लगा है ये बड़े इशारे, सुबह-सुबह के ये संकेत ले सकते हैं आपकी जान!
India News (इंडिया न्यूज), Patharchatta Plant Benefits: भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति ‘आयुर्वेद’ के खजाने में कई ऐसी अनमोल जड़ी-बूटियां हैं, जो बेहद सेहतमंद हैं। इन जड़ी-बूटियों की मदद से कई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को बेहद आसानी से दूर किया जा सकता है। ऐसी ही एक चमत्कारी औषधि है पत्थरचट्टा। पत्थरचट्टा एक सदाबहार पौधा है, जिसे गमले में आसानी से उगाया जा सकता है। इस आम से दिखने वाले पौधे की पत्तियों में किडनी की पथरी को टुकड़ों में तोड़ने की ताकत होती है। पत्थरचट्टा में कई गुण होते हैं।
यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह शरीर की सूजन और दर्द दोनों से राहत दिलाता है। इसकी खट्टी और नमकीन पत्तियां आंतों के लिए भी फायदेमंद होती हैं। पत्थरचट्टा को कैथेड्रल बेल्स, लाइफ प्लांट, मैजिक लीफ और एयर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेद में इसे पाषाण भेद, पनपुट्टी और भष्मपथरी नाम दिया गया है। यह शरीर से पेट के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही यह कई बीमारियों को दूर भगाने में सक्षम है।
जैसा कि इस औषधि के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पौधे में पथरी को तोड़ने की क्षमता होती है। ऐसे में यह पथरी को टुकड़ों में तोड़कर निकालने में मददगार होता है। पथरी की वजह से पेट में बहुत तेज दर्द होता है। हालांकि, पथरी से निजात पाने के लिए पथरचट्टा रामबाण औषधि है। इसका सेवन करना भी बहुत आसान है।
एक गिलास गुनगुना पानी लें और उसके साथ पथरचट्टा की 2 से 3 पत्तियां चबाकर खा लें। सुबह खाली पेट इसे खाने से आपको काफी लाभ मिलेगा। आप चाहें तो पथरचट्टा की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसमें एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिला लें। इसका नियमित सेवन करें। आप इन लाभकारी पत्तियों का काढ़ा भी बना सकते हैं।
पत्थरचट्टा दर्द निवारक के रूप में काम करता है। कई बार अपच और गैस की वजह से पेट में तेज दर्द होता है। पत्थरचट्टा इस समस्या से राहत दिला सकता है। इसके लिए इसके पत्तों के रस में दो चुटकी सोंठ का चूर्ण मिलाकर सेवन करें। आपका पेट दर्द गायब हो जाएगा। यह पेट के संक्रमण को भी दूर करता है। अगर आपको जोड़ों में दर्द है तो पत्थरचट्टा के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट जोड़ों पर लगाएं। इससे आपको दर्द और सूजन से राहत मिलेगी। यह हड्डियों को भी अंदर से मजबूत बनाता है।
रिसर्च गेट के अनुसार, पत्थरचट्टा हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में काफी कारगर है। इसके लिए इस पौधे की पत्तियों को धोकर साफ कर लें। फिर उन्हें पीसकर उसका रस निकाल लें। अब इसके रस की पांच बूंदें एक गिलास पानी में डालकर पी लें। इस फायदेमंद पानी का दिन में दो बार सेवन करने से आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहेगा।
कई बार महिलाएं योनि संक्रमण के कारण भी परेशान रहती हैं। इसके कारण तेज दर्द, खुजली, जलन और योनि स्राव जैसी समस्याएं होने लगती हैं। पत्थरचट्टा आपको इन सभी समस्याओं से राहत दिला सकता है। इसके लिए आपको इसके पत्तों के काढ़े का सेवन करना चाहिए। इसके पांच से छह पत्तों को दो कप पानी में उबालें। जब आधा पानी रह जाए तो इसे छानकर गुनगुना पिएं। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं।
Helth Tips: सर्दियों में पिएं ये हेल्दी चाय, दूर रहेंगी कई बीमारियां
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.