संबंधित खबरें
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा इस हरे रंग की चीज का सेवन
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले करवा लें जांच वरना झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे ये 4 तरह के गजब के फायदें, जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
फैटी लिवर में दवा को भी फेल करते हैं ये 4 जूस, आज से ही खाली पेट पीना कर दें शुरू, जड़ से निपट जाएंगी सारी बीमारियां!
3 चीज़े अंदर से सड़ा रही हैं आपकी किडनी, गुर्दे फेल होने से पहले सुधार लें ये आदत!
Hair Removal Cream can be Dangerous for You
हेयर रिमूविंग क्रीम को सोच-समझ कर ही करना चाहिए उपयोग क्योंकि कई बार यह खतरनाक साबित होता है। हेयर रिमूविंग क्रीम को बाल हटाने का आसान तरीका होता है क्योंकि इससे सबसे कम दर्द होता है। इसलिए इसका यूज लोग कर लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता हेयर रिमूविंग क्रीम किस तरह से बाल निकालती है और ये आपके लिए कितनी खतरनाक हो सकती है। चलिए जानते हैं। वैसे तो शरीर के अनचाहे बाल कई तरह से हटाए जा सकते हैं जैसे- वैक्सिंग, शेविंग और क्रीम आदि। इनमें वैक्सिंग कराने से सबसे ज्यादा दर्द होता है। वहीं, शेविंग में करने से थोड़ी बहुत जलन सी होती है। इन दोनों की अपेक्षा क्रीम सबसे कम दर्द देने वाला तरीका माना जाता है।
इस तरह काम करती है हेयर रिमूविंग क्रीम: हेयर रिमूविंग क्रीम में कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे केमिकल होते हैं। जिसके कारण जब क्रीम को स्किन पर लगाया जाता है, तो बाल गल जाते है और टूटकर बाहर आ जाते हैं। इस तरह से दर्द भी नहीं होता और बाल भी निकल जाते हैं।
हेयर रिमूविंग क्रीम से होने वाले नुकसान: लेकिन इस क्रीम में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन में जलन हो सकती है, स्किन काली पड़ सकती है और अगर सेंसिटिव स्किन हैं तो रैशेज भी हो सकते हैं। इसके अलावा रिमूविंग क्रीम का पीएच भी आपकी स्किन को खराब करता है। सेंसिटिव स्किन वालों को नुकसान ज्यादा होगा। इसलिए कभी भी इसका यूज करें, तो क्रीम का पीएच टेस्ट कर लें। अगर आपकी स्किन पर पहले से कोई चोट या खरोंच वगैरह है तो वहां हेयर रिमूविंग क्रीम बिल्कुल भी न लगाएं। इससे केमिकल बर्न का खतरा रहता है।
इस तरह से करें क्रीम का इस्तेमाल: अगर आपको हेयर रिमूविंग क्रीम का यूज करना बहुत ही जरूरी है। तो बताए गए वक्त तक ही इसको लगाकर रखें और अच्छी तरह साफ कर दें। लेकिन क्रीम से बाल जल्दी वापस आते हैं क्योंकि यह बालों को सतह से जला देती है।
बाल हटाने का सही और बेस्ट तरीका: एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्राइवेट पार्ट्स पर हेयर रिमूविंग का इस्तेमाल न ही करें। अगर कर रहे हैं तो बेहद सतर्कता बरतें। प्यूबिक हेयर हटाने का बेस्ट तरीका कैंची से ट्रिमिंग माना जाता है। इसके अलावा हाथ पैरों के बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग अच्छी होती है। इससे बाल जड़ से निकलते हैं और इससे डेड स्किन भी निकल जाती है।
Also Read : Clashes between soldiers and rebels in Yemen : 19 सैनिकों सहित 50 लोगों की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.