संबंधित खबरें
आपके चेहरे पर 24 घंटे रहता है हजारों कीड़ों का जमावड़ा, बढ़ाते रहते हैं अपना कुनबा, अगर देख लिया तो खुद के फेस से ही आने लगेगी घिन
रात को सोते समय पैरों में होने लगती है ऐंठन? तुरंत हो जाएं अलर्ट, वरना जिंदगी के साथ हो सकता है बड़ा धोखा, आज ही अपना लें ये उपाय!
यूरिक एसिड बन गया है काल, सर्दीयों में जोड़ों के दर्द से हो गए हैं परेशान! इस चमत्कारी ड्रिंक का कर लिया जो सेवन झट दूर होंगी दिक्कतें
क्या आपके पेशाब में भी आया है कभी एक बूंद भी खून? इस 1 बड़ी बीमारी का आगाज़ है ये संकेत!
थाइराइड को जड़ से चूस जाएंगी इस पेड़ की 21 पत्तिया…21 दिन नियम से कर लीजिये इसका सेवन और देखिये कमाल!
मर्दों की थकी हुई नसों मे भर देगा जान ये सस्ता सा हरा पत्ता, 10 घोड़ो जैसी ताकत देकर बना देगा शरीर को फौलादी!
India News (इंडिया न्यूज़), Public Toilet Safety Tips: आज के दौर में पब्लिक टॉयलेट में हैंड ड्रायर लगाना आम बात हो गई है। शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क और मार्केट में पब्लिक वॉशरूम में भी हैंड ड्रायर अकसर देखे जा सकते हैं। ज्यादातर लोग वॉशरूम का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथ धोते ही उन्हें हैंड ड्रायर से सुखाते हैं। बड़ी संख्या में लोग ऐसा करते हैं, लेकिन इससे कई गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं। जी हां, लोगों को पब्लिक प्लेस के वॉशरूम में हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए। इसका कारण वहां मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया हो सकते हैं।
Stomach Cancer Causes: तेजी से फैल रहा है पेट का कैंसर, ये लक्षण दिखने पर तुरंत ही हो जाएं सतर्क
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैंड ड्रायर पर 2018 में की गई एक रिसर्च में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई। रिसर्च में दावा किया गया है कि पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हॉट-एयर हैंड ड्रायर हवा में मौजूद बैक्टीरिया को सोख सकते हैं। जब लोग हाथ धोने के साथ ही हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें मौजूद बैक्टीरिया लोगों के धुले हाथों तक पहुंच सकते हैं। ये बैक्टीरिया हाथों के जरिए शरीर के दूसरे हिस्सों में पहुंचकर लोगों को बीमार कर सकते हैं। अगर आप भी पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है।
16 सोमवार की तरह 16 गुरुवार का भी खास है महत्व, इन नियमों से भगवान विष्णु बरसाएंगे कृपा
वैज्ञानिकों को शक था कि पब्लिक टॉयलेट में लगे हॉट एयर हैंड ड्रायर हवा से बैक्टीरिया को सोखकर लोगों के हाथों तक पहुंच सकते हैं। रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला कि हैंड ड्रायर से निकलने वाले ज्यादातर बैक्टीरिया वॉशरूम की हवा से आए थे। यानी एक बात तो साफ है कि पब्लिक टॉयलेट की हवा में कई बैक्टीरिया होते हैं, जो लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
अब सवाल यह है कि वॉशरूम की हवा में बैक्टीरिया कैसे पनपते हैं? बता दें की जब भी बिना ढक्कन वाले कमोड को फ्लश किया जाता है तो कीटाणुओं की धुंध एरोसोल में बदल जाती है। मल से निकलने वाली यह धुंध 65 वर्ग फीट तक के क्षेत्र में फैल सकती है। फ्लश किए गए टॉयलेट से निकलने वाले एरोसोल अस्पताल में सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि सार्वजनिक शौचालयों में पाए जाने वाले अधिकांश कीटाणु बीमारी का कारण नहीं बनते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि आपको अपने हाथों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से सुखा लेना चाहिए, क्योंकि धोने के बाद उन्हें न सुखाने से उन पर बैक्टीरिया जीवित रह सकते हैं। इसके लिए आप पेपर टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टॉयलेट में हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आपको लगता है कि किसी सार्वजनिक शौचालय में आपकी सेहत को खतरा हो सकता है, तो सार्वजनिक टॉयलेट का इस्तेमाल न करें। हाथों को सैनिटाइज करके भी आप खुद को बैक्टीरिया से बचा सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.