संबंधित खबरें
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
सावधान! शाकाहारी के नाम पर धड़ल्ले से बिकते हैं ये 7 नॉनवेज फूड आइटम्स, जानकर रह जाएंगे दंग
शाकाहारी या मांसाहारी? आखिर क्या है प्रोटीन के राजा की सच्चाई, आइए जानें अंडे का फंडा
बासी मुंह इस सफेद चीज का लगातार 7 दिन कर लीजिये सेवन, शरीर से गंदे कोलेस्ट्रॉल को नोच कर निकाल फेकेगा बाहर
अमृत से कम नहीं है इस लिसलिसी सब्जी का पानी, मिलेंगे 5 ऐसे वरदान कि भगवान भी रह जाएंगे हैरान
1 महीने तक चाय छोड़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 बदलाव, मिलेंगे इतने फायदे गिनना हो जाएगा मुश्किल
India News (इंडिया न्यूज), AC Air May Make You A Patient Of This Disease इन दिनों दिल्ली हो या नागपुर इस चिलचिलाती हुई गर्मी ने सबको अपनी चपेट में लिए हुआ हैं। कहीं पारा 52 हैं तो कही 57 तक पहुंच कर तापमान ने अबतक के सारे रिकॉर्ड ही तोड़े हुए हैं। और ऐसे में सबको राहतभरी ठंडक देती हैं AC की ठंडी-ठंडी हवा। आज एक घर में आपको कम से कम 2 से 3 AC तो मिल ही जायेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस हवा से आप राहत पा रहे हैं वही हवा आपके शरीर को किस हद्द तक नुकसान पहुंचा रही हैं?
जी हाँ……! इसके ज्यादा इस्तेमाल से व्यक्ति की त्वचा रूखी, सिरदर्द, मतली, खांसी और सांस से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं का जोखिम भी उठाना पड़ जाता हैं। तो आइए आपको बताते हैं, कि हाल ही में डॉक्टर्स ने इसे लेकर किस तरह सावधानी बरतने को कहा हैं।
हाल ही में मणिपाल अस्पताल, बेंगलुरु के एक कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट सुहास एच एस ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि, “लंबे वक्त तक एसी में रहने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे- रूखी और खिंची-खिंची त्वचा, सूखी खांसी, सिरदर्द, चक्कर या मतली, थकान, गंध के प्रति संवेदनशीलता, फोकस करने में परेशानी पैदा होना इत्यादि।” जिसके बाद AC की हवा को राहत से हटाकर एक और पहलू से भी देखा गया।
Fruits: कभी न खाएं खाली पेट ये फल, नहीं मिलेगा फायदा-Indianews
जी हाँ…! ये तो आपने सुना ही होगा कि किसी भी चीज़ की अति बुरी ही होती हैं। चाहे फिर वो AC हो या कोई और सुविधा। ऐसे ही AC की हवा के भी अपने कई नुक्सान हैं। अब बात करे डॉक्टर के मुताबिक तो, ज्यादा समय एसी में बिताने से एलर्जिक राइनाइटिस और अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी कई बड़ी बीमारिया होने का खतरा बढ़ जाता है,
साथ ही उन्होंने कहा कि, “एसी की सही ढंग से साफ-सफाई और रखरखाव नहीं करने पर इससे होने वाले इन्फेक्शन का रिस्क और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में, बेहतर है कि ज्यादा देर तक इसकी हवा में बैठना अवॉइड किया जाए।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.