Health Benefits of Pumpkin कद्दू का सेवन आपने कभी न कभी तो ज़रूर किया होगा। लेकिन पसंद की बात करें तो ये पसंद कम लोगों को ही होता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि लोग इसके फायदों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। जबकि आपको जानकर हैरानी होगी की कद्दू खाना और इसको इस्तेमाल करना सेहत और बालों दोनों को मजबूत बनाने में काफी मदद करता है। आइये आज हम आपको बताते हैं कि सेहत और बालों के लिए कद्दू के क्या फायदे हैं।
हड्डियों को मजबूत बनाने का काम कद्दू काफी बेहतर तरीके से करता है। कद्दू में काफी मात्रा में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूती देने का काम करता है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा भी काफी हद तक कम होता है। (Health Benefits of Pumpkin)
कब्ज़ की दिक्कत को दूर करने में कद्दू काफी मदद करता है। कद्दू के बीजों में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और कब्ज़ की दिक्कत से निजात दिलाने में मदद करता है।
आंखों को स्वस्थ रखने में कद्दू काफी अच्छी भूमिका निभाता है। इसमें काफी मात्रा में बीटा-कैरोटीन होता है जो आंखों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आंखों को हेल्दी रखने के लिए आप कद्दू का सेवन कर सकते हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाने में भी कद्दू अच्छा रोल अदा करता है। इसमें विटामिन-ए-सी-ई, बीटा-कैरोटीन, फाइबर, राइबोफ्लेविन और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं। (Health Benefits of Pumpkin)
कद्दू का सेवन करने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है। कद्दू में एंटी-ओवेसिटी गुण पाये जाते हैं जो वजन कम करने में अच्छी भूमिका निभाते हैं और बढ़े हुए वजन को कंट्रोल करने का काम करते हैं।
कद्दू का सेवन सेहत को बेहतर बनाने में मदद करता है तो वहीं बालों में इसका हेयर मास्क इस्तेमाल करने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। साथ ही बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है। इसके लिए आप पके यानी पीले कद्दू के एक कप टुकड़ों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही डालकर सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को बालों में लगाकर पंद्रह-बीस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
Read More : Designer Anklets ट्रेंडी और पारंपरिक लुक देती हैं डिजाइनर पायल
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…