ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Health: दिनभर में कई बार यूरिन का आना हो सकती है बड़ी समस्या, जानें किन बीमारियों के हैं लक्ष्ण

Health: दिनभर में कई बार यूरिन का आना हो सकती है बड़ी समस्या, जानें किन बीमारियों के हैं लक्ष्ण

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 1, 2023, 10:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Health: दिनभर में कई बार यूरिन का आना हो सकती है बड़ी समस्या, जानें किन बीमारियों के हैं लक्ष्ण

Health

India News (इंडिया न्यूज), Health: अक्सर कई लोगों को बार-बार पेशाब जानें की समस्या होती है। यह कई कारणों की वजह से हो सकता है। लोगों को ज्यादा पानी पीने की वजह से शरीर में यूरिन की मात्रा काफी ज्यादा बन जाती है, लेकिन वहीं कुछ लोग ज्यादा पानी ना पीने के बाद भी काफी ज्यादा यूरिन पास करते हैं। ऐसा व्यक्ति का अपने ब्लैडर पर कंट्रोल न होने की वजह से भी होता है। बार-बार पेशाब आने के कई कारण हो सकत हैं। तो आइए कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जानते हैं जिससे सामान्य से ज्यादा पेशाब आने की समस्या होने लगती है।

डायबिटीज के कारण आता है पेशाब

बार-बार पेशाब आना डायबिटीज की ओर भी एक सकेंत हो सकता है। यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार, आमतौर पर, सामान्य व्यक्ति एक दिन में 3 लीटर पेशाब करता है। वहीं डायबिटीज की समस्या होने पर यह मात्रा 3 लीटर से बढ़कर 20 लीटर तक पहुंच जाती है। ऐसा हो सकता है कि अगर आप दिनभर में 7 से 10 बार पेशाब करने जाते हैं तो यह टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज की ओर सकेंत हो।

ओवरएक्टिव ब्लैडर

इस कंडीशन में बार-बार यूरिन पास करने का अहसास होता है। इसके कारण डेली एक्टिविटीज डिस्टर्ब हो सकती हैं। बार-बार पेशाब आने की समस्या होना इस स्थिति का एक सामान्य लक्षण होता है।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)

यह एक आम बीमारी है जो ज्यादातर महिलाओं देखने को मिलती है। जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं तब यह बीमारी हो जाती है। इसका प्रभाव किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है। अगर इस बीमारी पर ध्यान नहीं दिया जाए तो इसका इंफेक्शन किडनी में भी फैल सकता है और कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है। यूटीआई होने पर भी व्यक्ति को बार-बार पेशाब की समस्या होती है। यही वजह है कि कई बार यूरिन में खून भी दिखाई देता है।

पुरुषों में प्रोस्टेट से जुड़ी परेशानियां

बार-बार पेशाब आना पुरुषों में प्रोस्टेट की कई समस्याओं की ओर सकेंत हो सकता है। इसमें ये समस्याएं शामिल हैं- बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया, जो बढ़े हुए प्रोस्टेट का सकेंत है, प्रोस्टेटाइटिस- एक जीवाणु संक्रमण के कारण प्रोस्टेट की सूजन का सकेंत, प्रोस्टेट कैंसर- इसमें प्रोस्टेट में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं।

 

ये भी पढ़े- 

यह मिट्टी शरीर के लिए है रामबाण, इन समस्याओं में है मददगार

Foods To Improve Eyesight: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजेें, उम्र के साथ नहीं घटेगी रोशनी

Tags:

health newshealth news hindiLatest Health News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT