संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
डायबिटीज से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक कई दवाइयों पर सरकार ने लगाई रोक, साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन!
अगर रहना है जीवन भर हेल्दी तो भूलकर भी मत खा बैठिएगा चिकन ये हिस्सा, शरीर का ऐसा हाल कर देगा कि…?
दिमाग में बनने लगे हैं खून के थक्के? पहले हीं हो जाएं सावधान वरना जा सकती है जान, इन चीजों से हो सकता है कनेक्शन!
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
शरीर के इस सेंसेटिव हिस्से में कैंसर लेकर फिर रहे Gen-Z, जानें खुद मौत को कैसे दे रहे न्योता?
Health Tips for Women : नई-नई मां बनने वाली कई महिलाओं को दूध नहीं बनने की शिकायत रहती है। मां का दूध शिशुओं के लिए पहला आधार है। मेडिकल साइंस के मुताबकि शिशु के जन्म के छह महीने तक मां के दूध के अलावा बच्चे को कुछ भी फीड कराने की जरूरत नहीं है। यह बच्चों के पोषक तत्व का पहला स्रोत है। प्रोलेक्टिन और ऑक्सिटोसिन हार्मोन के कारण मां के शरीर में दूध बनता है जिससे शिशुओं को पोषक तत्व की प्राप्ति होती है।
हर मां को दिन में 8 से 10 बार अपने शिशु को दूध पिलाना पड़ता है लेकिन कभी-कभी हार्मोन में असंतुलन के कारण दूध पर्याप्त मात्रा में नहीं बन पाता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ चीजें हैं जिनका सेवन करने से दूध पर्याप्त मात्रा में बनने लगता है। तो आइए उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनसे मां का दूध पर्याप्त मात्रा में बनेगा। (Health Tips for Women)
अपने देश में बहुत पहले से नई-नई मां बनी महिलाओं को जीरा पंजीरी पीने के लिए दी जाती है। डिलीवर के पांच छह दिनों बाद गुड़, जीरा और ड्राई फ्रूट को एक साथ मिलाकर नई बनी मां को दिया जाता है। जीरा दूध प्रोडक्शन में मदद करता है। (Health Tips for Women)
जिन मांओं को दूध के फ्लो में दिक्कत होती है, उन्हें लहसुन का सेवन करना चाहिए। सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली को कद्दूस कर इसका सेवन करना चाहिए। इससे दूध का फ्लो तेज होता है। लहसुन खाने के 15-20 मिनट बाद बादाम का सेवन भी करना चाहिए। (Health Tips for Women)
ओट्स और साबुत अनाज दूध बढ़ाने में काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें बीटा ग्लूकेन पाया जाता है जो प्रोलेक्टिन हार्मोन का बढ़ाता है जिससे दूध के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी होती है। (Health Tips for Women)
भुने हुए तिल और सौंफ का सेवन भी दूध बढ़ाने में मददगार है।
पंपकीन या कदूद का शेक दूध बढ़ाने का सबसे आसान उपाय है। इसमें दूध, गाजर, वनीला, दालचीनी, जायफल, अदरक, शहद आदि मिलाकर शेक शेक बनाया जाता है। इसका सेवन करने से मेमरी ग्लैंड में दूध तेजी से बनने लगता। दरअसल इस शेक को पंपकीन स्पाइक लेक्टेशन शेक कहा जाता है। इसमें पंपकीन के साथ-साथ कोकनट मिल्क, मैंगो, गाजर, दालचीनी और शहद मिलाया जाता है। (Health Tips for Women)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.