Health Tips for Women : नई-नई मां बनने वाली कई महिलाओं को दूध नहीं बनने की शिकायत रहती है। मां का दूध शिशुओं के लिए पहला आधार है। मेडिकल साइंस के मुताबकि शिशु के जन्म के छह महीने तक मां के दूध के अलावा बच्चे को कुछ भी फीड कराने की जरूरत नहीं है। यह बच्चों के पोषक तत्व का पहला स्रोत है। प्रोलेक्टिन और ऑक्सिटोसिन हार्मोन के कारण मां के शरीर में दूध बनता है जिससे शिशुओं को पोषक तत्व की प्राप्ति होती है।
हर मां को दिन में 8 से 10 बार अपने शिशु को दूध पिलाना पड़ता है लेकिन कभी-कभी हार्मोन में असंतुलन के कारण दूध पर्याप्त मात्रा में नहीं बन पाता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ चीजें हैं जिनका सेवन करने से दूध पर्याप्त मात्रा में बनने लगता है। तो आइए उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनसे मां का दूध पर्याप्त मात्रा में बनेगा। (Health Tips for Women)
अपने देश में बहुत पहले से नई-नई मां बनी महिलाओं को जीरा पंजीरी पीने के लिए दी जाती है। डिलीवर के पांच छह दिनों बाद गुड़, जीरा और ड्राई फ्रूट को एक साथ मिलाकर नई बनी मां को दिया जाता है। जीरा दूध प्रोडक्शन में मदद करता है। (Health Tips for Women)
जिन मांओं को दूध के फ्लो में दिक्कत होती है, उन्हें लहसुन का सेवन करना चाहिए। सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली को कद्दूस कर इसका सेवन करना चाहिए। इससे दूध का फ्लो तेज होता है। लहसुन खाने के 15-20 मिनट बाद बादाम का सेवन भी करना चाहिए। (Health Tips for Women)
ओट्स और साबुत अनाज दूध बढ़ाने में काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें बीटा ग्लूकेन पाया जाता है जो प्रोलेक्टिन हार्मोन का बढ़ाता है जिससे दूध के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी होती है। (Health Tips for Women)
भुने हुए तिल और सौंफ का सेवन भी दूध बढ़ाने में मददगार है।
पंपकीन या कदूद का शेक दूध बढ़ाने का सबसे आसान उपाय है। इसमें दूध, गाजर, वनीला, दालचीनी, जायफल, अदरक, शहद आदि मिलाकर शेक शेक बनाया जाता है। इसका सेवन करने से मेमरी ग्लैंड में दूध तेजी से बनने लगता। दरअसल इस शेक को पंपकीन स्पाइक लेक्टेशन शेक कहा जाता है। इसमें पंपकीन के साथ-साथ कोकनट मिल्क, मैंगो, गाजर, दालचीनी और शहद मिलाया जाता है। (Health Tips for Women)
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…