संबंधित खबरें
गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, या हो अस्थमा…इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी 20 बिमारियों का नाश, जानें खाने का सही तरीका!
चीन में फ़ैल रही महामारी एचएमपीवी वायरस फैलने पर भारतीय स्वास्थ्य एजेंसी का आया बड़ा बयान, कहा- 'चिंता की कोई बात नहीं हम…'?
गैस की समस्या से हो गए हैं परेशान, इन गोली जैसी चीजों का कर ले सेवन, खाना पचने में होगी आसानी, मुंह से भी आएगी खुशबू!
क्यों इंसानी खून खा प्यासा बना हुआ है 'स्क्रब टाइफस'…अब भारत में भी अपने पैर पसार रही है ये बीमारी, जानें शुरुआती लक्षण?
कचरा बन कर जम गया है यूरिक एसिड,ये 4 चीज़ें दुश्मन हैं आपकी हो जाएं सावधान वरना चली जाएगी जान!
आंखों की रोशनी आ जाएगी वापिस, उतर जाएगा चश्मा तक, इन 4 एक्सरसाइज को करते ही बुढ़ापे तक आंखें रहेंगी रोशनदार
Health Tips in Hindi : लंबी उम्र तक जीने के लिए अच्छा खानपान और सेहतमंद शरीर होना जरूरी है। शोधकर्ताओं के मुताबिक बहुत सोच समझ कर खाने-पीने वालों में मृत्यु दर में 17% की कमी और हृदय रोग से मौत का 28% तक कम पाया गया। शोधकर्ताओं ने लंबी उम्र और एक खास फूड के बीच मजबूत संबंध पाया है। बीन्स को लंबी उम्र का राज माना गया है। हरी फलियों के अलावा राजमा और लोबिया भी बीन्स की श्रेणी में आते हैं। आइए जानते हैं कि बीन्स खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे होते हैं।
शोधकर्ताओं ने दुनिया के ब्लू जोन्स के हिस्से पर स्टडी की। ब्लू जोन्स वो क्षेत्र है जहां लोग कम से कम 100 साल तक जिंदा रहते हैं। इन लोगों की डाइट और लाइफस्टाइल में कई तरह की समानताएं पाई गई हैं। इनमें से एक कॉमन चीज बीन्स है। ‘द अमेरिकन जर्नल ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन’ के अनुसार, डाइट के अलावा इस क्षेत्र के लोगों मे ज्यादा चलने-फिरने की आदत, लक्ष्य बनाकर काम करना और मामूली मात्रा में शराब पीने जैसी आदतें शामिल हैं। ये लोग हरी फलियां और सब्जियां खाने पर भी ज्यादा जोर देते हैं।
ब्लू जोन डाइट के शोधकर्ताओं ने पाया कि लंबी उम्र तक जीने वाले ये लोग हर दिन लगभग एक कप बीन्स जरूर खाते हैं। बीन्स प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं और इसमें कोई फैट नहीं होता है। ‘जेरोन्टोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका’ के अनुसार, फाइबर की पर्याप्त मात्रा लंबी और सेहतमंद जिंदगी से जुड़ी है।
ये डिप्रेशन, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और डिमेंशिया के खतरे को कम करता है। बीन्स में पॉलीफेनोल नाम मजबूत एंटीऑक्सिडेंट भी होता है जो सेहतमंद तरीके से उम्र को बढ़ने में मदद करता है। ये एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी डायबिटिक होने के साथ मोटापे और दिल से जुड़ीं बीमारियों का खतरा भी कम करता है।
बीन्स के कई प्रकार के होते हैं। हरी फलियों के अलावा ये काले सेम और लाल राजमा के रूप में भी मिलते हैं। अधिक प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट के लिए बीन्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इससे आप निश्चित रूप से लंबा जिएंगे. इसे आप सब्जी, सलाद या फिर स्मूदी की तरह भी ले सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.