होम / हेल्थ / Home Remedies for Cold: सर्दी और जुकाम की वजह, इलाज और घरेलू उपाय

Home Remedies for Cold: सर्दी और जुकाम की वजह, इलाज और घरेलू उपाय

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 2, 2021, 1:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Home Remedies for Cold: सर्दी और जुकाम की वजह, इलाज और घरेलू उपाय

Home Remedies for Cold

Home Remedies for Cold: सर्दियों में खांसी, जुखाम, गले में खिचखिच, शरीर, जोड़ों, गले, आंखों में दर्द जैसी कई परेशानियां होती हैं। मौसम में बदलाव अपने साथ लेकर आता है सर्दी-खांसी और बुखार, खासकर सर्दियों में खांसी, जुखाम, गले में खिचखिच, शरीर, जोड़ों, गले, आंखों में दर्द जैसी कई परेशानियां। आप इन सब परेशानियों को बिना दवाइयों के भी ठीक कर सकते हैं। आपके किचन और घर में मौजूद चीजों से भी सर्दी-खांसी (Home Remedies for Cold) का इलाज हो सकता है। आईए जानें ये घरेलू उपाय, जिन्हें अपनाकर आप बदलते मौसम में भी दुरुस्त रहेंगे।

Home Remedies for Cold in Hindi

गर्मी के मौसम में जुकाम होने के कारण

अत्यधिक पसीना आना
जब आप अत्यधिक पसीना आता है, तो आप कपड़ों को गीला रहने देते हैं, और यह आपके शरीर को लंबे समय तक नम बना देता है, जिससे सर्दी लगने का खतरा होता है।

Home Remedies for Cold
हीटस्ट्रोक
कभी-कभी, जब आप सूरज की गर्मी में बाहर होते हैं, तो आपको महसूस नहीं होता है कि आप अपने शरीर में अधिक गर्मी ले रहे हैं। बहुत अधिक गर्म होने से आपको बुखार और ठंड लग सकती है। इसे आमतौर पर हीट स्ट्रोक या समर चिल्स कहा जाता है।
Home Remedies for Cold
बदलता मौसम
जब आप चिलचिलाती धूप से आते हैं और तुरंत एक ठंडे स्थान में प्रवेश करते हैं अथवा ठंडे स्थान से तुरंत गर्मी में निकलते हैं, तो शरीर को एडजस्ट होने में समय नहीं मिल पाता है इसलिए जल्दी सर्दी (Home Remedies for Cold) और जुखाम हो जाता है।
Home Remedies for Cold

Home Remedies for Cold सर्दी और जुकाम को रोकने का तरीका

  • स्वस्थ भोजन करके अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली का ख्याल रखें।
  • सही मात्रा में नींद लेना।
  • पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने के बाद अपने हाथ धोने जैसी स्वच्छता का अभ्यास करें।
  • ऐसे लोगों के साथ बातचीत करने से बचें जिन्हें पहले से कोल्ड है।
  • हरी सब्जियां खाने से मदद मिल सकती है।
  • पालक, केले और ककड़ी आदि फल और सब्जियों का गर्मियों के दौरान सेवन किया जाना चाहिए।

गर्मी का जुकाम दूर करने के घरेलू नुस्खे

स्टीम
सीजनल वायरल की वजह से नाक और गले में खुजली को भांप ठीक कर देती है। ये सर्दी को भी जल्दी ठीक कर देती है लेकिन स्टीम लेते वक्त ध्यान रखें कि ज्यादा गरम पानी से भांप न लें। इससे आप जल सकते हैं। आप चाहें तो हॉट शावर भी ले सकते हैं।
Home Remedies for Cold
ग्रीन टी
ग्रीन टी में भरपूर पोषक तत्व और एंटीआॅक्सीडेंट होते हैं। ये आपके गले को ठीक करने के साथ आपको अनन्य बीमारियों से डिफेंस करने में मदद करता है। आप जब चाहें इसे ले सकते हैं। आप इसे बना भी सकते हैं या फिर टी बैग भी कैरी कर सकते हैं।
Home Remedies for Cold
अदरक
सदियों से अदरक को सर्दी-खांसी (Home Remedies for Cold) ठीक करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। इसके साइंटिफिक सबूत भी हैं कि ये कफ और गले को आराम पहुंचाता है। इसके लिए कच्चे अदरक के टुकड़े को पानी में उबाल कर पीएं। स्टडी भी बताती है कि अदरक इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और बीमारियों से शरीर की रक्षा करता है।
Home Remedies for Cold
लहसुन
लहसुन को रोगाणुरोधी माना जाता है इसलिये यह सर्दी और कफ को प्राकृतिक रूप से ठीक करता है।
Home Remedies for Cold
नारियल पानी
नारियल पानी सर्दी जुकाम की समस्या को भी दूर कर सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और प्रोटीन पाए जाते है जो हमारी बॉडी की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने का काम करते है। जिससे सर्दी खांसी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
Home Remedies for Cold
गुलाब जल
आपने आज तक गुलाब जल का इस्तेमाल सिर्फ अपनी ब्यूटी को निखारने के लिए ही किया होगा। पर हम आपको बता दे की गुलाबजल सिर्फ आपकी ब्यूटी ही नहीं बढ़ाता बल्कि सर्दी जुकाम (Home Remedies for Cold) की समस्या से राहत दिलाने में काफी कारगार उपाय है। दिन में दो बार सेवन करने से बॉडी का तापमान कम हो जाता है।
Home Remedies for Cold

Tags:

Home Remedies for Cold

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT