ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Home Remedies For Toothache

Home Remedies For Toothache

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 2, 2021, 4:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Home Remedies For Toothache

Home Remedies For Toothache

Home Remedies For Toothache

दांतो मैं दर्द होना एक आम समस्या है जिसके पीछे अनेक कारण हो सकते है हालंकि, इस समस्या की वजह भी हम खुद ही होते हैं क्यूंकि न तो हम खाना सही तरीके से खाते हैं और न ही हमें बार-बार या कम से कम रात में सोने से पहले ब्रश करने की आदत होती हैं। और दांतों में दर्द ज्यादा गरम या ठण्डा खाना खाने, दांतों की सफाई ना रखने, कैल्शियम की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर दांतों की जड़ों के कमजोर होने से होता है। अक्ल दाढ़ निकलने के दौरान भी दांतों में तेज दर्द होता है। अगर आपके भी दांतो में दर्द रहता है तो आप भी इन नुस्खों से राहत पा सकते हैं।

Health Benefits Of Black Coffee In Hindi

ठंडा सेक (Home Remedies For Toothache)

अपने दांत दर्द को ठीक करने के लिए एक और आसान उपाय सूजन वाले एरिया को बर्फ से कंप्रेस करना है. जहां आपको दर्द हो रहा हो वहां आइस पैक को दबाएं. आइस पैक उस एरिया को सुन्न कर देगा और दर्द को कम करेगा।

लौंग (Home Remedies For Toothache)

दांत दर्द का इलाज करने का एक प्राचीन तरीका है लौंग. ये बेहद फायदेमंद होती है जिसे प्रभावित एरिया पर रगड़ा जा सकता है. आप लौंग के तेल को निकालकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं, इससे आपको दर्द से निश्चित रूप से राहत मिलेगी।

चाय की थैलियां (Home Remedies For Toothache)

दांतों के दर्द में पुदीने के टीबैग्स फायदेमंद होते हैं. दर्द कम होने तक प्रभावित एरिया के खिलाफ कुछ मिनट के लिए एक गुनगुने टीबैग को पकड़ें. ये दर्द को ठंडा और सुन्न कर देगा।

सरसों का तेल

सरसों के तेल को तो आप खाना पकाने के रूप में इस्तेमाल करते ही होंगें। पर क्या आपको पता है कि ये सिर्फ खाने को पकाने के रूप में ही नहीं बल्कि दांत दर्द की समस्या से भी निजात दिला सकते हैं। आप दांत दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए सरसों के तेल को दांत में मालिश कर सकते हैं। और फायदे के लिए इसके तेल में आप नमक भी मिला सकते हैं। ये दर्द की समस्या से तो निजात दिलाएगा ही साथ ही साथ दातों के पीलेपन की समस्या को भी दूर कर देगा।

दांत दर्द की परेशानी में प्याज से फायदा (Home Remedies For Toothache)

प्याज अपने गुणों के कारण मुंह के जीवाणु एवं बैक्टीरिया को नष्ट कर देते हैं। दांत में दर्द होने पर प्याज के टुकड़े को दांत के पास रखें, या चबाएं।

Also Read : Health Tips इन आदतों को तुरंत बदल डालें वरना हो जाएगा ब्रेन स्‍ट्रोक

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT