संबंधित खबरें
सड़ी सब्जी की तरह गलने लगा है लिवर? नही कर पा रहे हैं पहचान तो जानिए कैसे बचा सकते हैं अपनी जान!
सड़ कर पक चुकी है किडनी फिर भी नही छोड़ रहे इन 5 फूड्स का सेवन, जान लें ये रोक-थाम बचा सकती है आपकी जान!
लंग्स में फसा है सालों पुराना ट्यूमर तो दिखने लगते हैं ये खतरनाक लक्षण, कर रहे हैं इग्नोर? देदें ध्यान वरना गवा बैठेंगे जान!
आंखे खुलते ही शरीर में दिखने लगे हैं पेट में ट्यूमर के ये 5-6 लक्षण, नही दिया ध्यान तो झेल नही पाएंगे आप!
सीने में था 5 किलो का ट्यूमर, अपनी जगह से हिल गया हार्ट, डॉक्टर्स ने ऐसे बचाई जान…दुनिया भर में हो रही है चर्चा
हार्ट में जमा हुआ है कई सालों का कचरा, टालना चाहते हैं खतरा तो ये 4 तरीके फ्लश होजाएगी सारी गंदगी!
हमारे देश में चाय के दीवाने बहुत हैं। ऐसे में चाय कपड़ों पर गिर जाए तो जिद्दी दाग हटाए नहीं हटते। ये आसान टिप्स आपकी मदद करेंगे। इंडिया वालों को चाय बेहद पसंद है। हर घर में आपको चाय के दीवाने मिलेंगे। ऐसे में एक आम शिकायत सामने आती है कि चाय पीते समय कपड़ों पर गिर गई औ? उसका दाग कपड़े से नहीं छूट रहा। ऐसे में कई शानदार कपड़े खराब हो जाते हैं और उन्हें फिर पहना नहीं जाता है। आप भी कपड़ों पर गिरी चाय के जिद्दी दाग से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए बेहद शानदार टिप्स यहां है। चलिए जानते हैं कि कपड़ों से चाय का दाग कैसे हटाया जाए।
जी हां, व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका एक नैचुरल क्लींजर है तो है ही, साथ ही ये एक शानदार ब्लीचिंग एजेंट भी है। यह कपड़ों पर लगे दाग धब्बों को हटाता है। सबसे पहले आप एक बाल्टी पानी में आधा कप सफेद सिरका घोल लें। अब दाग वाला कपड़ा इसमें भिगोकर दाग वाली जगह को थोड़ी देर रगड़ लें। अब थोड़ी देर के लिए उसी कपड़े को इस सिरके वाले पानी में भिगोकर रख दें। पंद्रह मिनट बाद इस कपड़े को निकाल कर साफ पानी में धोकर सुखा दें।
ग्लिसरीन फटें होंठों को मुलायम करने के साथ साथ कपड़ों पर से दाग भी हटाती है। दाग वाली जगह पर पूरी तरह ग्लिसरीन को मल दीजिए। फिर इसे कुछ देर छोड़ दीजिए और बाद में साबुन से कपड़े को अच्छी तरह साफ कर लीजिए।
नींबू भी नैचुरल क्लींजर होने के साथ साथ ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। नींबू में दाग धब्बों को साफ करने की शानदार क्षमता है और इसीलिए इससे दाग धब्बे गायब हो जाते हैं और कपड़े की उम्र भी लंबी होती है। आपको सबसे पहले नींबू काट कर जहां दाग लगा है , उस हिस्से पर अच्छी तरह रगड़ना है। जब दाग वाले हिस्से पर पूरी तरह नींबू का रस लग जाए तो कपड़े को धूप में सुखा दें। कुछ ही देर में आपको कपड़े पर लगा चाय का दाग हल्का होता नजर आएगा।
एक बर्तन में कुछ आलू उबाल लीजिए। इन आलुओं को तो आप भोजन में इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन जिस पानी में आलू उबाले हैं, उससे कपड़े पर गिरी चाय का दाग हटाया जा सकेगा। इस पानी में दाग वाले कपड़े को आधे घंटे के लिए भिगो दें औ? फिर साफ पानी में धो कर धूप में सुखा लें।
सोने पर सुहागा आपने कहावत सुनी होगी। यही सुहागा यानी सोडियम टेट्राबोरेट आपको बाजार से मिल जाएगा। इसे गुनगुने पानी में अच्छी तरह घोल लीजिए और इस घोल को दाग वाली जगह पर लगा दीजिए। बाद में साफ पानी से कपड़ा धो लें। कपड़े से चाय का दाग निकल जाएगा।
जी हां, उबलता हुआ पानी चाय के दाग को गायब करता है। एक बर्तन में पानी उबाल लें और उबलने दे। इसी उबलते हुए पानी में दाग वाला कपड़ा कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में साबुन से धोकर सुखा दें। इससे चाय के दाग चले जाएंगे।
Must Read:- कार में लगे ये 5 सेंसर, खराब हो जाएं आ सकती है बड़ी दिक्कत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.