ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / कितनी बार शराब पीने से लग जाती है उसकी लत, जानें कब और कैसे बन जाते हैं पियक्कड़

कितनी बार शराब पीने से लग जाती है उसकी लत, जानें कब और कैसे बन जाते हैं पियक्कड़

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 16, 2024, 6:53 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कितनी बार शराब पीने से लग जाती है उसकी लत, जानें कब और कैसे बन जाते हैं पियक्कड़

Alcohol Addicted

India News (इंडिया न्यूज़), How Many Times Do You Drink Alcohol to Get Addicted: शराब सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन इसके बावजूद इसे पीने वालों की संख्या पूरी दुनिया में करोड़ों में है। तो यहां हम आपको बताते हैं कि शराब की लत लगने में कितनी बार समय लगता है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि किसी को शराब की लत कैसे लगती है। यानी शराब में ऐसा क्या है, जो हमारे शरीर को इसकी लत लगा देता है।

शराब की लत कब लगती है?

अगर कोई व्यक्ति जीवन में एक या दो बार शराब पीता है तो उसे शराब की लत नहीं लगेगी। लेकिन अगर वो हर रोज़ नियमित रूप से शराब पीना शुरू कर दे तो उसे कुछ ही दिनों में शराब की लत लग जाएगी। अब यह समझने की कोशिश करते हैं कि कैसे पता लगाया जाए कि किसी को शराब की लत है या नहीं।

स्किन पर दिखने लगते हैं High Diabetes के ये लक्षण, भूलकर भी ना करें इग्नोर – India News

अगर आपको शराब की लत है तो एक दिन अगर आपको शराब नहीं मिलेगी तो आपका शरीर कांपने लगेगा। आपका सिर भारी होने लगेगा और आपको शराब की तलब लगने लगेगी। आप शराब पीने की हर संभव कोशिश करेंगे। अगर शराब को लेकर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए कि आपको शराब की लत लग गई है।

शराब की लत कैसे लगती है?

कुछ शोधकर्ताओं ने इस पर एक शोध किया है। शोध में पता चला कि शराब की लत के पीछे RASGRF-2 नामक जीन और डोपामाइन के बीच एक खास संबंध है। दरअसल, ये दोनों ही चीजें मस्तिष्क में मौज-मस्ती और खुशी से जुड़ी हैं। यानी जब हमें कोई चीज पसंद आती है, तो ये दोनों ही चीजें उस पर रिएक्ट करती हैं और मस्तिष्क में खुशी के हार्मोन पैदा करती हैं।

मानसून में गर्मी और उमस के कारण हेल्थ पर पड़ते हैं ये 5 बुरे प्रभाव, इन तरीकों से करें बचाव – India News

दरअसल, जब कोई व्यक्ति शराब पीता है और वो इसके नशे और पीने के माहौल से खुश होता है, तो इसका असर दिमाग पर पड़ता है। जब यह चीज हर दिन होने लगती है, तो दिमाग को इसकी आदत हो जाती है और फिर जिस दिन यह माहौल और शराब नहीं मिलती, लोग बेचैनी महसूस करने लगते हैं। हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि शराब की लत के पीछे RASGRF-2 और डोपामाइन के अलावा कई और चीजें काम करती हैं।

Tags:

alcoholAlcohol Side Effectsindia news healthindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT