संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
How Much Weight Should Be According To Height वजन बढ़ना कोई असामान्य बात नहीं है, लेकिन आपने कुछ फीगर कॉन्शस लोगों को अकसर ये कहते सुना होगा कि मेरा वजन बढ़ गया है। जबकि उनको देखकर आपको ऐसा नहीं लगता है। ऐसे में खुद को दुबला बनाने की चाहत में वो डाइटिंग शुरू कर देते हैं और ज़रूरत से ज्यादा कमज़ोर हो जाते हैं।
तो ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जिनका वजन वाकई में काफी बढ़ा हुआ है लेकिन वो इस बात को नहीं मानते हैं और जब भी जो मन किया बिना सोचे-समझे खाते रहते हैं। इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप ये किस तरह से पता लगा सकते हैं कि आपका वजन बढ़ा हुआ है या सामान्य से कम है।
दरअसल हर कोई अपने नज़रिये से खुद के वजन को देखता है। जबकि वजन बढ़ने या घटने का सम्बन्ध केवल मोटा या पतला दिखने से नहीं बल्कि आपकी हाइट से होता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये जरूरी नहीं होता कि आप मोटे या पतले कैसे दिख रहे हैं बल्कि ये जरूरी होता है कि आपकी हाइट के अनुसार आपका वजन कितना है।
अगर आपकी लम्बाई 5 फीट है तो आपका वजन सामान्य तौर पर 44 से 55.7 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। आप अगर 5 फीट 2 इंच लंबे हैं तो आपका वजन 49 से 63 किलोग्राम के बीच होना सही माना जाता है। इसके साथ ही 5 फीट 4 इंच लंबे व्यक्ति का सामान्य वजन 49 से 63 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।
5 फीट 6 इंच लंबे व्यक्ति का वजन सामान्य तौर पर 53 से 67 किलोग्राम के बीच होना सही माना जाता है। वहीं 5 फीट 8 इंच लम्बाई रखने वाले व्यक्ति का वजन 56 से 71 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। अगर आप 5 फीट 10 इंच लंबे हैं तो आपका सामान्य वजन 59 से 75 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। इसके साथ ही 6 फीट लंबे व्यक्ति का वजन सामान्य तौर पर 63 से 80 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।
(How Much Weight Should Be According To Height)
Read Also : Rice Omelette यह है राइस आमलेट, जानते हैं इसकी रेसिपी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.