How to Avoid Heart Disease Problems पिछले कुछ सालों से कई ऐसी स्टडी हुई हैं जिनमें यह दावा किया गया है कि अगर आपकी ओरल हेल्थ सही नहीं है यानी आप अपने दांतों और मसूड़ों की केयर सही से नहीं करते हैं, तो यह दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम बढ़ा देता है। ओरल हेल्थ को नजरअंदाज करने के गंभीर परिणामों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक भी आ सकता है।
अध्ययन के दावों में कहा जा रहा है कि जो बैक्टीरिया दांत के मसूड़ों पर हमला करता है वही बैक्टीरिया ब्लड वेसल्स में चले जाते हैं। मसूड़ों पर बैक्टीरिया के हमले से जिंजीवाइटिस और पेरियोडोंटाइटिस की बीमारी लगती है। अध्ययन के मुताबिक ये बैक्टीरिया ब्लड वेसल्स में सूजन पैदा करने लगते हैं जिससे ब्लड क्लॉट होने लगता है और यही हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बनता है। (How to Avoid Heart Disease Problems)
हार्वर्ड मेडिकल जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अध्ययन में यहां तक दावा किया गया कि अगर मामला गंभीर हो गया तो एंटीबायोटिक का असर इन बैक्टीरिया पर नहीं होता। ये बैक्टीरिया अन्य समस्याएं पैदा करने के बजाय बॉडी के इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते हैं जिससे हार्ट डैमेज होने का खतरा बढ़ सकता है। 2018 में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने करीब 10 लाख लोगों के मेडिकल डाटा का विश्लेषण किया।
इनमें से 65 हजार लोगों का दिल से संबंधित जटिलताओं का सामना करना पड़ा था। इनमें से कुछ को हार्ट अटैक या स्ट्रोक का भी सामना करना पड़ा था। अध्ययन में खराब ओरल हेल्थ और हार्ट डिजीज के बीच बहुत मामूली संबंध ही पाया गया। जब स्मोकिंग पर विचार किया गया, तब ओरल हेल्थ के मामले गौण हो गए।(How to Avoid Heart Disease Problems)
अंत में अध्ययन के नतीजों में कहा गया कि खराब ओरल हेल्थ का सीधा संबंध हार्ट डिजीज से तो नहीं है लेकिन अगर इसमें सच्चाई भी है तो हमें गहन अध्ययन की जरूरत होगी। कुछ अध्ययनों के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते कि खराब ओरल हेल्थ दिल की बीमारियों की दस्तक है। (How to Avoid Heart Disease Problems)
हार्ट डिजीज के लक्षण शुरुआत में बिल्कुल भी नहीं दिखते। लेकिन यह बात प्रमाणित हो चुकी है खराब लाइफस्टाइल हार्ट डिजीज के जोखिम को कई गुना बढ़ा देता है। इसलिए सबसे पहले खान पान पर ध्यान दीजिए और रोजाना फिजिकल एक्टिविटी को आदत बनाएं। स्मोकिंग और अल्कोहल को पूरी तरह बाय कह दें। फैट वाली चीजों से परहेज करें।
Also Read : Exercise is Necessary with Fasting, उपवास से पहले ज्यादा खाने से नहीं होता फायदा
Also Read : Lungs Damage Treatment नए ‘माइक्रो आरएनए’ को टारगेट कर फेफड़े से जुड़ी बीमारियों का इलाज होगा आसान
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…