393
Kidney Disease Symptoms: किडनी हमारे शरीर का वह हिस्सा है जो बिना किसी शोर-शराबे के लगातार काम करती है. यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है, पानी और मिनरल्स का संतुलन बनाए रखती है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती है. लेकिन जब यह ऑर्गन कमजोर या डैमेज होने लगता है, तो शरीर कुछ ऐसे संकेत देने लगता है जिन्हें अगर समय रहते समझ लिया जाए, तो बड़ी समस्या से बचा जा सकता है.
किडनी की बीमारी की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह शुरुआत में कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखाती. लेकिन कुछ छोटे-छोटे बदलाव आपके लिए चेतावनी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि किडनी डैमेज होने पर शरीर कौन-कौन से सिग्नल देता है.
यूरिन में बदलाव
किडनी से जुड़ी दिक्कतों का सबसे पहला संकेत यूरिन में बदलाव के रूप में नजर आता है. अगर आपको दिनभर में बहुत कम या बहुत ज्यादा बार यूरिन आ रहा है, रात में बार-बार यूरिन के लिए उठना पड़ता है या यूरिन का रंग गहरा हो गया है, तो यह किडनी फंक्शन के कमजोर होने की निशानी हो सकती है. इसके अलावा, यूरिन में झाग या बुलबुले दिखना और ब्लड आना भी एक गंभीर संकेत है.
पैरों और टखनों में सूजन
जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर से अतिरिक्त पानी और नमक बाहर नहीं निकल पाते. इससे पैरों, टखनों और टांगों में सूजन आने लगती है. इस स्थिति को मेडिकल भाषा में “एडिमा” कहा जाता है. अगर सूजन लगातार बनी रहती है या बढ़ रही है, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है.
आंखों में सूजन या लालिमा
किडनी की बीमारी के दौरान आंखों के नीचे सूजन या फूलेपन का दिखना आम बात है. यह अक्सर ब्लड प्रेशर बढ़ने या शरीर में प्रोटीन के असंतुलन की वजह से होता है. अगर आपकी आंखें सुबह उठने पर फूली हुई लगती हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें.
लगातार थकान और कमजोरी
किडनी के खराब होने पर शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं. इससे व्यक्ति को बिना किसी मेहनत के भी थकान महसूस होती है. कई बार नींद पूरी होने के बाद भी शरीर कमजोर या भारी लगता है. यह किडनी फंक्शन में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है.
मतली, भूख न लगना और उल्टी
किडनी की कार्यक्षमता घटने पर शरीर में अपशिष्ट पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिससे मितली, उल्टी और भूख कम लगने जैसी समस्याएं होती हैं. अगर यह स्थिति बार-बार हो रही है, तो यह सिर्फ पाचन की नहीं बल्कि किडनी की चेतावनी भी हो सकती है.
त्वचा का रूखा और खुजलीदार होना
किडनी जब शरीर में मौजूद खनिजों और पोषक तत्वों का संतुलन बनाए नहीं रख पाती, तो इससे त्वचा सूखी और खुजलीदार होने लगती है. यह भी किडनी डिसफंक्शन का एक शुरुआती संकेत है.