नेचुरोपैथ कौशल

How To Reduce Obesity With Natural Tea यदि आप बगैर व्यायाम, योगासन आदि किए या अधिक कठिन डायटिंग किए बिना मोटापा घटाना चाहते हैं या अपने शरीर को अच्छे आकार (shape) में रखना चाहते हैं तो आपके लिए यहां है एकदम सरल, सीधा व कारगर आयुर्वेदिक उपाय; जिसे आप घरेलू नुस्खा भी कह सकते हैं।

वज़न कम करने में ये कुदरती उपाय बहुत सहायक व असरदार है (How To Reduce Obesity With Natural Tea)

विशेषज्ञों की सलाह है कि यदि हम रोजाना कुछ खास किस्‍म के मसालों का प्रयोग नियमित समय पर करें, तो हमारा वजन काफी कम हो सकता है।
इन मसालों में जीरा, हरी धनिया, काली मिर्च, सौंफ और दालचीनी आदि शामिल है, ये मसाले ना केवल पाचन क्रिया को दुरुस्‍त करते हैं, बल्‍कि शरीर से दूषित पदार्थ भी बाहर निकालने में सहायक होते हैं।
इनसे बनी चाय नियमित रूप से पीने पर आपकी त्‍वचा भी साफ एवं स्वस्थ्य हो जाएगी।

आइये देखें, ये चाय कैसे बनाए और मोटापा कम करे (How To Reduce Obesity With Natural Tea)

सामग्री..
1 चम्‍मच जीरा,
1 चम्‍मच साबुत धनिया,
1 चम्‍मच सौंफ,
2 बारीक स्‍लाइस अदरक,
1 चम्‍मच काली मिर्च के दाने,
2 इंच दालचीनी का टुकड़ा
एवं 1 लीटर पानी।

विधि :-
सबसे पहले पानी को सभी सामग्रियों के साथ उबाल लें।
जब पानी अच्‍छी तरह से उबालकर आधा रह जाय तब इसे 5 से 10 मिनट तक ढँक कर रख दें।
उसके बाद इसे छान लें तो 4 से 6 कप चाय बनेगी, जिसे आवश्यकतानुसार 4 से 6 लोग भी पी सकते हैं या आप दिन में 3 बार दो दिन तक भी पी सकते हैं।
यह उतम और निरापद देशी चाय है और इसका शरीर पर कोई नुकसान भी नहीँ है।

(How To Reduce Obesity With Natural Tea)

READ ALSO : Take care of Asthma in Winter सर्दियों में अस्थमा मरीज इन बातों का रखें ध्यान

Connect With Us : Twitter Facebook