ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Beetroot: सर्दियों में हेयर और स्किन को चमकदार रखने के लिए चुकंदर का ऐसे करें इस्तेमाल

Beetroot: सर्दियों में हेयर और स्किन को चमकदार रखने के लिए चुकंदर का ऐसे करें इस्तेमाल

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 29, 2022, 6:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Beetroot: सर्दियों में हेयर और स्किन को चमकदार रखने के लिए चुकंदर का ऐसे करें इस्तेमाल

Beetroot DIY Hacks.

Beetroot DIY Hacks: हेल्दी, खूबसूरत और बेदाग त्वचा के लिए हम सभी न जाने कितना पैसा खर्च करते हैं या फिर खर्च करने को तैयार रहते हैं। बता दें कि एक्ने, पिंपल्स के दाग़, डैंड्रफ, हेयर फॉल और चमकदार बालों के लिए, बाज़ार में प्रोडक्ट्स तो उपलब्ध हैं, लेकिन काफी महेंगे। हालांकि, ये सभी दिक्कतें ऐसी नहीं जिनका इलाज घरेलू उपायों की मदद से न किया जा सकता हो। यहां जानिए, ऐसी सब्ज़ी के बारे में जो इन सभी समस्याओं का इकलौता हल है।

आपको बता दें कि ये सब्ज़ी प्रोटीन, फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे ढेरों पोषक तत्वों से भरी होती है। हम बात कर रहें हैं चुकंदर की, जो रक्त को साफ करने के साथ डेड स्किन सेल्स को हटाता है, डार्क स्पॉट्स को दूर करता है और ब्लड शुगर के स्तर को भी कम करता है।

चुकंदर से DIY हैक

चुकंदर से गुलाबी होंठों और गालों के लिए टिन्ट तैयार किया जा सकता है। इसके लिए चुकंदर को ग्रेट कर लें, फिर उसमें एलोवेरा जेल और विटामिन-ई कैप्सूल मिला लें। इस मिक्सचर को कुछ देर फ्रिज में रख दें और आपका लिप एंड चीक टिंट तैयार हो जाएगा। वहीं, बालों के लिए चुकंदर को पानी में उबालकर टॉनिक तैयार करें, जिसे स्कैल्प और बालों पर स्प्रे कर लें। इसे लगाने के एक घंटे बाद बालों को धो सकते हैं।

चुकंदर का डी-टैन पैक

अगर आप टैनिंग की समस्या से जूझते हैं, तो भी चुकंदर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच दही को एक चम्मच चुकंदर के रस में मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर त्वचा पर लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें। आधे घंटे बाद धो लें।

बीटरूट से बना फेस पैक

वहीं, ग्लोइंग त्वचा के लिए आप चुकंदर का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए ताज़ा चुकंदर का जूस दो बड़े चम्मच लें और उसे एक चम्मच दही में मिला दें। आप दही की जगह दूध का भी उपयोग कर सकती हैं और उसमें कुछ बूंदे नारियल या बादाम के तेल की डाल लें। इसे अपनी स्किन और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और उसके बाद धो लें।

चुकंदर का हेयर वॉश

अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं, तो चुकंदर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको एक बर्तन में दो चम्मच चुकंदर का रस और आधा कम नीम का पानी लेना है। इसे मिला लें और बालों को धो लेने के बाद इससे सिर धो लें। फिर आधे घंटे बाद सिर को सादे पानी से धो लें।

चुकंदर से बनाए कंडिशनर

बालों को चमकदार बनाने के लिए चुकंदर से बना घरेलू कंडिनशनर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरे में ताज़ा चुकंदर का जूस डालें और फिर इसमें पिसी हुई कॉफ को मिला दें। अब इस मिक्स को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें और कुछ देर बाद धो लें।

Tags:

Beauty TipsBeetrootBeetroot Benefitsbeetroot benefits for skinBenefits Of Beetroothealth benefits of beetrootlifestyle hindi newsskincare tipswinter skincare

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT