(इंडिया न्यूज़, If you are troubled by chapped lips in winter): अक्सर सर्दियों में होंठ के फटने की परेशानी होती है। इस मौसम में शुष्क हवाएं ना सिर्फ त्वचा को रूखी करती है और नमी की कमी से होंठ बुरी तरह से फटना शुरू हो जाते है। लिप बाम न लगाने से समस्या कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में ना लिपस्टिक लगाने से आपके होठों को और ज्यादा दिक्कत दे देते है।
चलिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते है।
बादाम का तेल
रोजाना रात को बादाम का तेल होठों पर लगाकर सोना बेहद फायदेमंद होता है। बादाम तेल में मौजूद विटामिन इ के गुण होठों पर लगे कट्स को भरने में असरदार होते है। इसके साथ ही नए स्टीम सेल्स को बनाने में मदद करती है। जिससे आपके होंठ कोमल रहेंगे।
कॉफी
सबसे पहले एक चम्मच कॉफी में नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को बहुत ज्यादा पतला करने से बचे। इसे होठों पर लगाए हल्का मलने के बाद तो फटे होठों की दिक्कत से छुटकारा मिलना शुरू हो जायेगा।
चुकंदर का रस
चुकंदर का रस और शहद में मिलाकर बेहतरीन लिटमस बनाया जा सकता है। इसलिए मास्क को होठों पर लगाकर 15 मिनट रखे और फिर साफ पानी धो लें चुकंदर के इस्तेमाल से होठों पर नेचुरल गुलाबी रंगत भी आ जाती है जो काफी खूबसूरत दिखाई देता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.