संबंधित खबरें
इन 5 मसालों की तासीर चूस कर निकाल देती है नसों में फंसा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट को कर देती है सुपर हेल्दी
डिनर के बाद कितने स्टेप चलना गला देता है शरीर से एक्स्ट्रा मांस? इसके अलावा भी मिलते हैं ये 6 शानदार फायदे
हाथ-पैर या हो तोड़ देने वाला कमर दर्द, कितनी भी हो कमजोरी व थकान, Calcium की कमी को कूट-कूट के भर देगा ये एक देसी उपाय!
कलियुग में अचानक जागा 60 साल पुराना 'राक्षस', इन देशों में चुपके से फैलाईं गंदी जड़ें, चौंका देंगे HMPV के ये रहस्य
लिवर में जम रहा है फैट, मल में दिखने लगे हैं ये लक्षण, कर लें इन 4 फूड्स का सेवन दूर होंगी सारी परेशानी, चुस लेगी सारी गंदगी!
किडनी हो रही है फेल, शरीर देने लगा है ये बड़े इशारे, सुबह-सुबह के ये संकेत ले सकते हैं आपकी जान!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Low Blood Pressure : आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में ब्लडप्रेशर की शिकायत होना आम बात है। चक्कर आना, आंखों में अंधेरा होना, हाथ पैर ठंडे पड़ना, कुछ पल के लिए बेहोशी, लेटने, खड़े होने और बैठने में ब्लड प्रेशर के स्तर में बदलाव होना, ये सभी निम्न रक्तचाप की समस्या है अक्सर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते। जबकि लो ब्लड प्रेशर में शरीर में ब्लड का दबाव कम होने से आवश्यक अंगों तक पूरा ब्लड नही पहुंच पाता जिससे उनके कार्यो में बाधा पहुंचती है। ऐसे में दिल, किडनी, फेफड़े और दिमाग आंशिक रूप से या पूरी तरह से काम करना भी बंद कर सकते हैं।
निम्न रक्तचाप के लिए वात, पित्त और कफ दोष को जिम्मेदार माना जाता है। वैसे तो लो-ब्लड प्रेशर अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह शरीर में पल रही किसी गंभीर बीमारी जैसे हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है, कुछ लोगों के लिए कम रक्तचाप कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन कुछ मामलों में लो ब्लड प्रेशर जीवन के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में इसे नजरंदाज नहीं करना चाहिए।
बहुत से लोग इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं और ह्रदय समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। हालांकि कुछ छोटी-मोटी चीजें कर आप बिना दवा के ही अपना लो ब्लड प्रेशर सामान्य कर सकते हैं।
अगर आपको महसूस हो रहा है कि अचानक से आपका ब्लड प्रेशर कम होता जा रहा है तो आप नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। नींबू पानी आपके गिरते ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करने का काम करेगा और आपको इस समस्या से तुरंत छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
ब्लड प्रेशर लो होने की स्थिति में आपके लिए जरूरी है स्वास्थ्य स्थिति को समझना। जी हां, लो ब्लड प्रेशर की स्थिति में आपके लिए जरूरी है कि कुछ ऐसा किया जाए, जो ब्लड प्रेशर को सामान्य करने में आपकी मदद करे। इस स्थिति में आपको कॉफी पीनी चाहिए। कॉफी आपके ब्लड प्रेशर को सामान्य करने का काम करती है।
अगर आपको अपना ब्लड प्रेशर लो महसूस हो रहा है तो आपको उसी वक्त कोई मीठी चीज या फिर नमकीन चीज का सेवन करना चाहिए, जो आपके गिरते ब्लड प्रेशर को फिर से सामान्य करने में मदद करेगा और आपको आराम मिलेगा।
अगर आपको लो बीपी की शिकायत रहती हैं तो आपको अपनी डाइट में फल सब्जी और अनाज जैसी चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए जिसमें प्राकृतिक सोडियम पाया जाता है। सोडियम आपके शरीर में जाकर आपके गिरते ब्लड प्रेशर लेवल को फिर से सामान्य बनाने का काम करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.