ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / खत्म करने है चेहरे के दाग धब्बे ( एक्ने ब्रेकआउट)- तो इन बातों का रखें ध्यान।

खत्म करने है चेहरे के दाग धब्बे ( एक्ने ब्रेकआउट)- तो इन बातों का रखें ध्यान।

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : December 23, 2022, 2:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

खत्म करने है चेहरे के दाग धब्बे ( एक्ने ब्रेकआउट)- तो इन बातों का रखें ध्यान।

India news (Delhi):आपकी स्किन टाइप चाहे कोई भी हो एक्ने ब्रेकआउट यानी एक ही समय पर बहुत सारे मुहांसे का होना आम बात है, जिसकी वजह आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी खराब लाइफ़स्टाइल और अन हेल्थी फूड प्रोडक्ट्स है। खास करके अगर आपकी ऑयली स्किन टाइप है तो आपको सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए नहीं तो दाग धब्बे की समस्या और भी हो सकती है।

क्यों होते हैं ब्रेकआउट –

हमारे फेस के जिस भी हिस्से पर ऑयल का प्रोडक्शन ज्यादा होने लगता है, वहां ब्रेकआउट्स हो जाते हैं। यह ज्यादातर ऑयली फेस, टाइप के लोगों को होता है। ब्रेकआउट के दौरान एक्ने होने पर हेयर फॉसिल्स डेड स्किन और बैक्टीरिया से भर जाते हैं। इसी वजह से फेस पर सूजन, रेडनेस और जलन होती है। साथ ही पोर्स भी क्लॉग हो जाते हैं, जिससे यह सब स्किन पर दिखने लगता है। जो देखने में बहुत ही बेकार लगता है। रात में सोने से पहले चेहरे से मेकअप साफ कर के धोना और सुबह उठने के बाद चेहरा को अच्छे से धोना न भूलें।

अगर पहले से ही फेस पर मुंहासे हैं तो इन्हें फोड़ने से बचें

जहां तक हो सके मेकअप प्रोडक्ट्स का कम इस्तेमाल करें। मेकअप प्रोडक्ट आपकी स्किन पर रिएक्ट कर सकते हैं, जिससे मुंहासे की परेशानी और भी बढ़ सकती है। आप चेहरा को बचा के रखना चाहते है। तो इन सब बातो पर ध्यान दे। ज्यादा कॉस्मेटिक लगाने से बचे नार्मल पानी से हलके हाथो से धुले।

Tags:

"skin care tips at homebest winter skin care routinepimples

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT