Live
Search
Home > हेल्थ > भारत ने बनाई पहली मलेरिया वैक्सीन, जानें कितनी कारगर हैं AdFalciVax

भारत ने बनाई पहली मलेरिया वैक्सीन, जानें कितनी कारगर हैं AdFalciVax

Adfalcivax: भारत के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी हैं, ICMR ने पहली स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन बनाई हैं.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-09-19 11:43:45

Adfalcivax India First Malaria Vaccine: भारत ने हेल्थ सेक्टर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. लंबे समय से मलेरिया (Malaria) जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा देश अब अपनी खुद की वैक्सीन (Vaccine) के दम पर इस चुनौती से लड़ने को तैयार है। भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली बार मलेरिया की स्वदेशी वैक्सीन विकसित की है, जिसका नाम रखा गया है एडफाल्सीवैक्स (AdFalciVax). यह वैक्सीन खास तौर पर प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum) – मलेरिया के सबसे खतरनाक रूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है.

भारत की आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

अब तक मलेरिया से बचाव के लिए भारत को विदेशी वैक्सीन और दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन एडफाल्सीवैक्स के आने से देश न केवल आत्मनिर्भर बना है, बल्कि इस क्षेत्र में पूरी दुनिया को दिशा देने की क्षमता भी हासिल कर ली है. यह कदम भारत को मलेरिया मुक्त बनाने के राष्ट्रीय मिशन को नई गति देगा और स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया युग खोलेगा.

क्या हैं मलेरिया वैक्सीन की खासियत? (Malaria Vaccine Speciality)

एडफाल्सीवैक्स को वैज्ञानिकों ने इस तरह डिजाइन किया है कि यह मलेरिया के परजीवी को शरीर के खून तक पहुंचने से पहले ही रोक देती है. इसका मतलब है कि संक्रमण की शुरुआत होने से पहले ही शरीर को सुरक्षा मिल जाती है. यह केवल व्यक्ति को ही बचाती नहीं, बल्कि बीमारी के एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने की चेन को भी तोड़ देती है. यही कारण है कि विशेषज्ञ इसे इलाज से कहीं बढ़कर एक रोकथाम का मजबूत साधन मान रहे हैं.

इन 5 कंपनियों को मिला वैक्सीन का लाइसेंस

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस वैक्सीन के निर्माण का लाइसेंस देश की 5 प्रमुख कंपनियों को दिया है –

1. इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड

2. टेकइन्वेंशन लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड

3. पैनेशिया बायोटेक लिमिटेड

4. बायोलॉजिकल ई लिमिटेड

5. जाइडस लाइफसाइंसेज

ये कंपनियां अब बड़े पैमाने पर उत्पादन करेंगी. इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल सफल होने के बाद यह वैक्सीन पूरे देश में उपलब्ध कराई जाएगी.

2030 से पहले मलेरिया मुक्त भारत का सपना

डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि यह वैक्सीन अपेक्षित परिणाम देती है, तो भारत को 2030 से पहले ही मलेरिया मुक्त बनाया जा सकता है. इससे न केवल लाखों जिंदगियां बचेंगी, बल्कि देश स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभा सकेगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?