Live
Search
Home > हेल्थ > महिला को गोलगप्पा खाना पड़ा भारी! जानें क्या होता है जबड़ा डिसलोकेशन, इसके कारण और इसको ठीक करने का तरीका?

महिला को गोलगप्पा खाना पड़ा भारी! जानें क्या होता है जबड़ा डिसलोकेशन, इसके कारण और इसको ठीक करने का तरीका?

Jaw Dislocation: आज हम जानेंगे कि जबड़ा डिसलोकेशन क्या होता है, जिसके कारण आज औरेया की महिला का मुंह अटक गया. इसके कारण क्या है और इस समस्या को ठीक कैसे करते है.

Written By: shristi S
Last Updated: December 1, 2025 22:14:38 IST

Jaw Dislocation While Eating Pani Puri: उत्तर प्रदेश के औरैया में एक महिला ने एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने की इतनी कोशिश की कि उसका जबड़ा डिसलोकेशन हो गया. अब उसका मुंह बंद नहीं हो पा रहा है. औरैया के दिबियापुर थाना इलाके के गौरी किशनपुर ककोर की रहने वाली इंकला देवी (करीब 50 साल) अपनी भतीजी और बहू की डिलीवरी के लिए औरैया डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के पास अपने परिवार के साथ रुकी हुई थीं. सुबह जब बच्चों ने गोलगप्पों की ज़िद की तो पूरा परिवार ठेले की तरफ दौड़ा. इंकला देवी ने एक बड़ी गोलगप्पे की पूड़ी उठाई, मुंह चौड़ा खोला, और वह खुला ही रह गया. पूड़ीआधी अंदर थी, आधी बाहर. उसने मुंह बंद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसका जबड़ा बंद था. महिला की रिश्तेदार सावित्री देवी ने कहा कि यह सब एक झटके में हुआ. ऐसे में आइए विस्तार से जानें कि जबड़ा डिसलोकेशन का मतलब क्या होता है इसके क्या कारण होते है और अगर ये समस्या हो जाए तो क्या करना चाहिए.

जब आपका जबड़ा खिसक जाता है तो क्या होता है?

जब आपका जबड़ा खिसक जाता है, तो उसे हिलाने में मदद करने वाले हिस्से ठीक से काम नहीं करते हैं. जबड़ा खिसकना एक मेडिकल इमरजेंसी है क्योंकि इससे आप खा या बोल नहीं पाते हैं. अगर इसका इलाज न किया जाए, तो इससे काफी नुकसान हो सकता है. इसका इलाज हो सकता है; डॉक्टर आपके निचले जबड़े को धीरे से वापस अपनी जगह पर लाकर खिसके हुए जबड़े का इलाज करते हैं.

जबड़े के खिसकने के लक्षण

जबड़े के खिसकने के लक्षणों में तेज़ दर्द और मुंह बंद न कर पाना शामिल है। दूसरे लक्षणों में बोलने या चबाने में दिक्कत, लार टपकना, जबड़े के आसपास सूजन और दांतों का सही जगह पर न होना शामिल हैं।

आम लक्षण

  • दर्द: जबड़े में तेज़ दर्द जो कानों या गर्दन तक जा सकता है.
  • मुंह बंद न कर पाना: जबड़ा खुला या थोड़ा खुला रह सकता है.
  • जबड़े का सही जगह पर न होना: जबड़ा टेढ़ा या एक तरफ खिसका हुआ लग सकता है. दांत भी सही जगह पर नहीं हो सकते हैं.

जबड़े के खिसकने का क्या कारण है?

जबड़े का डिसलोकेशन अक्सर चोट लगने या मुंह को बहुत ज़्यादा खोलने से होता है. चोटों में गिरने या हमले से जबड़े में चोट लगना शामिल हो सकता है, जबकि ज़्यादा मुंह खोलने का कारण जम्हाई लेना, हंसना या ज़्यादा खाना चबाना हो सकता है. मेडिकल या डेंटल प्रोसीजर, जैसे कि जिनमें मुंह को लंबे समय तक खुला रखना पड़ता है, उनसे भी जबड़े का डिसलोकेशन हो सकता है. जबड़े का डिसलोकेशन उन लोगों में होने की संभावना ज़्यादा होती है जिन्हें पहले से ही जबड़े के ढीलेपन या डिसलोकेशन की हिस्ट्री रही हो.

अगर जबड़ा डिसलोकेटेड हो तो सबसे पहले क्या करें?

अगर आपका जबड़ा डिसलोकेटेड हो, तो उसे ज़बरदस्ती वापस अपनी जगह पर लाने की कोशिश न करें. इसके बजाय, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. मदद का इंतज़ार करते समय, आप अपने हाथों या पट्टी से अपने जबड़े को स्थिर कर सकते हैं और सूजन और दर्द को कम करने के लिए ठंडी सिकाई कर सकते हैं. अगर आप जम्हाई लेते हैं या छींकते हैं, तो अपना मुंह बंद रखने के लिए अपनी मुट्ठी या हाथ अपनी ठुड्डी के नीचे रखें.

क्या जबड़ा डिसलोकेटेड होना जानलेवा है? 

नहीं, जबड़े का खिसकना जानलेवा नहीं है, लेकिन यह एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है जिसके लिए तुरंत मेडिकल मदद की ज़रूरत होती है. अगर इसका तुरंत इलाज न किया जाए, तो इससे बोलने या खाने में हमेशा के लिए दिक्कत हो सकती है. कुछ मामलों में, जबड़े की गंभीर चोट से दूसरी जानलेवा चोटें भी लग सकती हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?