India News (इंडिया न्यूज़), Kidney Stones: आजकल के रहन-सहन में लोगों को कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी में किडनी में स्टोन यानी की पथरी की समस्या आम हो गई है। किडनी का स्टोन बेहद दर्दनाक होता है इसके साथ ही ये पेशाब में भी दिक्कत पैदा करता है। आपको गुर्दे में मिनरल्स और नमक के कठोर जमाव के कारण पथरी बनती है। डॉक्टर के मुताबिक किडनी की पथरी के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
आपने ऐसा कई बार सुना होगा कि बियर पीने से किडनी के स्टोन में राहत मिलती है पर इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है या सिर्फ एक मिथ है। दरअसल एक रिसर्च में यह सामने आया कि तीन में से एक व्यक्ति का ऐसा मानना है कि किडनी की पथरी का इलाज बियर से किया जाता है। उन्हें लगता था कि बीयर पीने से पथरी गल जाएगी। हालांकि बीयर पीने से पथरी के गलने का कोई संबंध वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित नहीं है।
डॉक्टरों का कहना है कि कोई वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि नहीं करता कि बीयर पीने से किडनी स्टोन ठीक हो सकता है। दरअसल बीयर एक मूत्रवर्धक होता है, जो ज्यादा पेशाब लाने में मदद करता है। इसके जरिए छोटी-छोटी पथरी बाहर निकाल सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक, लंबे समय तक या रेगुलर बीयर पीने से ये हाई ऑक्सालेट और डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है।
किडनी से संबंधित बीमारियों को लेकर लाइब्रेट के मुताबिक, साल 2022 में किडनी से जुड़ी बीमारियों में 180 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिनमें से ज्यादा मामले किडनी स्टोन के थे। डॉक्टरों का कहना है कि किडनी स्टोन के लिए सबसे आम खतरा डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
ये भी पढ़ें- Congress Protest: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर बीजेपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…