संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
इंडिया न्यूज (Mosquito Bite)
आपने सुना या देखा होगा कि कई लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं। मतलब अन्य लोगों की तुलना में किसी एक व्यक्ति की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर घर में सात व्यक्ति हैं तो किसी एक व्यक्ति को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं। ऐसे में उसके मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियां होने की अत्यधिक आशंका रहती है। वैज्ञानिक इस बात से सहमत हैं कि ब्लड के टाइप के साथ और भी कई वजहें हैं जिनकी वजह से मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं। तो चलिए जानेंगे क्या वजह इस समस्या की।
ये भी पढ़ें: अगर बढ़ाना है वजन तो इस तरह खाएं केला
गर्म तापमान: इंसान ऐसी गर्मी पैदा करता है जो मच्छरों को आकर्षित करती है। आमतौर पर ऐसा उन देशों में होता है जहां का मौसम गर्म और उमस भरा होता है।
प्रेग्नेंसी: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को दूसरों की तुलना मच्छर ज्यादा काटते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके शरीर का तापमान ज्यादा होता है और वे ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालती हैं।
शराब का सेवन: रिसर्च मुताबिक जो लोग बियर पीते हैं, उन्हें मच्छर दूसरों की तुलना में ज्यादा काटते हैं।
कार्बन डाइऑक्साइड: मच्छर अपने वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तन महसूस कर सकते हैं और इसलिए हर व्यक्ति की ओर अलग तरह से प्रतिक्रिया कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कई बीमारियों का इलाज है अरबी के पत्ते
शरीर की गंध: मच्छर कुछ ऐसे योगिकों की ओर आकर्षित होते हैं, जो पसीने में मौजूद होते हैं। इससे ऐसी गंध आती है जिससे मच्छर आपके पास खिंचे चले आते हैं। इन यौगिकों में लैक्टिक एसिड और अमोनिया शामिल हैं।
रंग: कहा जाता है कि मच्छर आमतौर पर काले रंग की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। इसलिए अगर आपने काला या किसी तरह के गहरे रंग के कपड़े पहने हैं, तो आपको मच्छर ज्यादा काटेंगे।
एक से अधिक अध्ययनों से पता चला है कि मच्छरों को आकर्षित करने या दूर रखने में व्यक्तियों का रक्त समूह जिम्मेदार है। ब्लड ग्रुप ‘ए’ वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। मच्छरों को यह ग्रुप कम आकर्षक लगता है, लेकिन ब्लड ग्रुप ‘ओ’ के लिए यह इतना अच्छा नहीं है। इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों से मच्छर ‘ए’ ग्रुप वाले की तुलना में दोगुना आकर्षित होते हैं, लेकिन ‘ओ’ ग्रुप वाले व्यक्तियों के लिए राहत की बात है कि वे गंभीर मलेरिया की चपेट में नहीं आते हैं।
ये भी पढ़ें: फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए ये तरीके अपनाएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.