ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / सर्दियों में फटे होठों से राहत पाने के लिए घर पर इन आसान तरीको से बनाएं लिप बाम, अपनाने होंगे ये टिप्स

सर्दियों में फटे होठों से राहत पाने के लिए घर पर इन आसान तरीको से बनाएं लिप बाम, अपनाने होंगे ये टिप्स

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 2, 2022, 10:46 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सर्दियों में फटे होठों से राहत पाने के लिए घर पर इन आसान तरीको से बनाएं लिप बाम, अपनाने होंगे ये टिप्स

Homemade Lip Balm.

Homemade Lip Balm: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और सर्दियों में होठ फटने की समस्या आम बात है। आप इस समस्या से बचने के लिए महंगे से महंगे लिप बाम खरीदती हैं। लेकिन आप काफी कम खर्चों में घर पर ही खुद लिप बाम बना सकती हैं, जिससे आपके होठों को कोई नुकसान नहीं होगा और फटने से भी बचे रहेंगे। यहां हम आपको बताते हैं कि घर पर इन आसान तरीको से लिप बाम बनाएं।

चुकंदर

आप घर पर चुकंदर के इस्तेमाल से लिप बाम बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए 1 से 2 चुकंदर लें। इसके छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसे पीसकर रस निकाल लें। चुकंदर रस को उबालें, जब ये गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर चुकंदर के रस में नारियल तेल और एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। अब इसे किसी साफ डिब्बे में स्टोर कर फ्रिज में रख दें। जब ये जम जाए, तो आप अपने होठों पर इस बाम का इस्तेमाल करें।

गुलाब

आप गुलाब की पत्तियों से भी लिप बाम बना सकते हैं। सबसे पहले आप 2 से 3 गुलाब की पत्तियों को पीस लें। अब इसमें शिया बटर और बादाम का तेल मिला दें। चाहें तो आप इसमें बी-वैक्स भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को गर्म कर लें। ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में रख दें। जब ये जम जाए, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

घी

घी से आप लिप बाम बना सकती हैं, ये आपके होठों की नमी को बनाए रखने में बेहद मददगार है। इसके लिए आप एक बाउल में 3 बड़े चम्मच घी लें, अब इसे गर्म करें। जब ये पूरी तरह पिघल जाए, तो 2 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच शहद अच्छी तरह मिला लें। अब गैस बंद कर दें, इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में रख दें। जब ये जम जाए, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल का तेल और शहद

एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल और बादाम के तेल को एक साथ मिला लें, इसमें मोम भी डाल दें। अब इस मिश्रण को गर्म करें। जब ये पिघल जाए, तो गैस बंद कर दें। अब इसमें एक चम्मच शहद डालें, फिर इसे 10-15 मिनट के लिए फ्रीज में रख दें। आप इसे किसी डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं।

Tags:

beautyBeauty Tipsdry lipsfashion and beautylifestyle hindi newsPink LipsSkin Careskin care tipsSkin Care Tips In Hindiwinter seasonwinter tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT