Home Made Hair Mask: दही में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रॉडक्ट के तौर पर भी किया जाता है। बता दें कि दही में मौजूद न्यट्रिएंट्स बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। दही का हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाया जाए तो बालों से जुड़ी कईं परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। दही को बालों पर लगाने से आपके बाल बहुत खूबसूरत और घने हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल के बाद आपको किसी तरह के केमिकल वाले हेयर प्रॉडक्ट्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक कप दही में 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ से सिरे तक लगाएं। 20 मिनट के बाद धो लें। बाल खूबसूरत लगने लगेंगे।
दही को एलोवेरा के साथ मिलाकर हेयरमास्क बनाएं। ये दोनों ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। दही में आधी मात्रा में एलोवेरा मिलाएं और 30 मिनट तक के लिए बालों में लगाएं। इस मास्क से पहली बार में ही बालों में फर्क नजर आने लगेगा।
दही में 2 से 3 चम्मच शहद मिलाएं और दही और शहद को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को 20-25 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। फिर पानी से धो लें। इससे डैंड्रफ के अलावा दो-मुंहे बालों की परेशानी भी दूर हो जाएगी।
दही को नींबू के साथ मिलाकर लगाने से रूसी की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। एक कप दही में एक नींबू का रस निचोड़ लें और जड़ों में लगाएं। डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी।
अंडा और दही को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए एक अंडे के भीतरी भाग को उतने ही दही के साथ मिक्स करें। अच्छी तरह से मिलाकर बालों में लगा लें। इसको 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से धो लें। प्रोटीन से भरपूर इस हेयर मास्क को लगाने से बाल शाइनी हो जाएंगी और डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी।
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…