ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Mango Peel Benefits: मीठे-मीटे आम के छिलकों में भी छिपा है सेहत और खूबसूरती का राज़, यहां जानें केसै?

Mango Peel Benefits: मीठे-मीटे आम के छिलकों में भी छिपा है सेहत और खूबसूरती का राज़, यहां जानें केसै?

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : May 16, 2023, 5:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mango Peel Benefits: मीठे-मीटे आम के छिलकों में भी छिपा है सेहत और खूबसूरती का राज़, यहां जानें केसै?

India News

India News (इंडिया न्यूज), Mango Peel Benefits: गर्मियों के मौसम में बाज़ार में मीठे रसीले आमों (Mangoes) की भरमार होती है, यही वजह है कि लोग गर्मी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब आम खाते हैं तो लोग इसके छिलके को उतार कर कूड़े में फेक देते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम के फल के साथ-साथ इसके छिलके (mango peel) को भी खाया जा सकता है आम के छिलके (mango peel) में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, मैग्नीशियम  और पोटेशियम जैसे तत्व होते हैं जो आपको कई तरह की बीमारियों से दूर रखते हैं। आइए जानते हैं आम के छिलके से क्या-क्या फायदे मिलते है-

आम के छिलके के फायदे

1.आम के छिलके में (mango peel) विटामिन सी होता है, जो टैनिंग (tanning) की समस्या को दूर करने का काम करता है अगर आपके हाथ पैर या चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो गई है तो आप उस जगह पर आम के छिलके का पेस्ट बनाकर मले

2.आम के छिलके (mango peel) में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाते हैं इससे आपके स्किन (skin) के कील मुंहासे भी दूर हो सकते हैं।

3.हार्ट हेल्थ के लिए भी आम के छिलके फायदेमंद होते हैं दरअसल बात ये है कि आम के छिलके में पोटेशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है जो हृदय समस्याओं को कम करने के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।

4.आम के छिलके में फाइबर की भरपूर होता है इस वजह से ये पाचन तंत्र को भी ठीक करने का काम करता है। कई बार गर्मियों के दिनों में पाचन तंत्र खराब होने से खाना ठीक से पच नहीं पाता है और आपको अपच और गैस जैसी परेशानी हो जाती है, लेकिन अगर आप आम के छिलके का सेवन करते हैं तो आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा।

सूचना: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझावों की इंडिया पुष्टि नही करता इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़ें- Summer Skin Care: गर्मियों में टैनिंग से हो गए है परेशान, तो भूनी हल्दी का करें इस्तेमाल

Tags:

Digestive SystempimplesTanningWrinkles

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT