होम / हेल्थ / Mango Will Stop Your Hair Fall मैंगो रोकेगा आपके बालों को झड़ने से

Mango Will Stop Your Hair Fall मैंगो रोकेगा आपके बालों को झड़ने से

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 5, 2021, 9:18 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mango Will Stop Your Hair Fall मैंगो रोकेगा आपके बालों को झड़ने से

Mango will stop your hair fall

Mango Will Stop Your Hair Fall

त्वचा के लिए भी है बेहद फायदेमंद

आमतौर पर हम फलों के राजा आम (मैंगो) को खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आम से कई तरह के लजीज व्यंजन बनाते हैं। लेकिन आम खाने के अलावा और भी कई चीजों में काम आता है। आमतौर पर हम फलों के राजा आम (मैंगो) को खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आम से कई तरह के लजीज व्यंजन बनाते हैं। लेकिन आम खाने के अलावा और भी कई चीजों में काम आता है। आम त्वचा और बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। मैंगो से बनाया गया हेयर पैक झड़ते बालों और बेदाग त्वचा पाने के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है। बालों को झड़ने से रोकता है मैंगोउम्र बढ़ने के साथ बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। साथ ही बाल झड़ने भी शुरू हो जाते हैं।

लेकिन आज की व्यस्त जिंदगी और अनियमित खानपान की वजह से बाल उम्र से पहले कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। ऐसा सिर और बालों की जड़ों में कुछ विशेष पोषण की कमी से होता है। इन स्थितियों में बालों का अलग से ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। तो ऐसे में मैंगो हेयर पैक ट्राय करें। ये बालों का झड़ना रोकेगा और बालों की नैचुरल तौर पर कंडीशनिंग कर बालों को मजबूत बनाएगा।

मैंगो हेयर पैक बनाने का तरीकासबसे पहले पके हुए आम को छील लें। फिर उसके पल्प को निकाल लें और उसका पेस्ट बना लें।अब इस पल्प के पेस्ट में थोड़ा सा दही और 1 चम्मच बादाम तेल डालकर मिक्स करें। अब इस मैंगो पैक को बालों की जड़ों में लगाएं और सूखने दें। फिर सादे पानी से बालों को धो लें। त्वचा के लिए भी लाभकारीआम में मौजूद विटामिन ए और सी बालों को जरूरी पोषण पहुंचाते हैं। ये मैंगो पैक बालों के साथ त्वचा के लिये भी अच्छा होता है। यह बालों की नैचुरल तौर पर कंडीशनिंग कर बालों को जड़ से मजबूत बनाता है।

Read Also : Spices that Protect against Cold: सर्दियों में जरूर इस्तेमाल करें रसोर्ई के ये मसाले

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT