ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / अगर आपको भी संभोग करने में हो रही है परेशानी, जानिए मैनफोर्स और वियाग्रा में कौन सबसे अधिक असरदार?

अगर आपको भी संभोग करने में हो रही है परेशानी, जानिए मैनफोर्स और वियाग्रा में कौन सबसे अधिक असरदार?

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : November 13, 2024, 10:18 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अगर आपको भी संभोग करने में हो रही है परेशानी, जानिए मैनफोर्स और वियाग्रा में कौन सबसे अधिक असरदार?

Manpower Tablet: अगर आपको भी संभोग करने में हो रही है परेशानी

India News (इंडिया न्यूज), Manpower Tablet: आधुनिक युग में युवक और युवती शारीरिक संबंध बनाने के लिए कई तरह का प्रयोग करते हैं। जिससे उनको आंतरिक सुख की प्राप्ती हो सकें। वहीं कई मर्दों को संभोग करते हुए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए वो कई तरह के टेबलेट भी लेते हैं। वहीं मैनफोर्स और वियाग्रा दोनों का इस्तेमाल पुरुषों में यौन शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसकी ताकत और असर भी लगभग बराबर है। दरअसल, ये दोनों ही दवाइयां इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) में सुधार करती हैं और लंबे समय तक इरेक्शन बनाए रखने में मदद करती हैं।

वियाग्रा कितनी असरदार?

बता दें कि. वियाग्रा का सक्रिय तत्व सिल्डेनाफिल है, जो रक्त वाहिकाओं का विस्तार करके लिंग में रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है। जिससे इरेक्शन में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) के इलाज के लिए किया जाता है। आम तौर पर वियाग्रा का असर 4-6 घंटे तक रहता है। साथ ही वियाग्रा की सामान्य खुराक 50 मिलीग्राम है, जिसे यौन क्रिया से करीब 30-60 मिनट पहले लिया जाता है। डॉक्टर के निर्देशानुसार यह खुराक 25 मिलीग्राम से लेकर 100 मिलीग्राम तक हो सकती है, लेकिन इसे हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए।

अगर आपको भी है शराब की लत तो ये एक गोली दिखाएगी कमाल, वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी दवा, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

मैनफोर्स में कितनी है ताकत?

दरअसल, वियाग्रा की तरह मैनफोर्स भी सिल्डेनाफिल पर आधारित है, इसलिए इसका काम भी वही है। यह रक्त प्रवाह को बढ़ाकर लंबे समय तक इरेक्शन को बनाए रखने में भी मदद करता है। इसका उपयोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन के उपचार में भी किया जाता है। मैनफोर्स का असर भी लगभग 4-6 घंटे तक रहता है। बता दें कि मैनफोर्स अलग-अलग खुराक में उपलब्ध है। 25 मिलीग्राम (न्यूनतम खुराक), 50 मिलीग्राम (सामान्य खुराक), 100 मिलीग्राम (अधिकतम खुराक) आदि। इस दवा की खुराक डॉक्टर के निर्देशानुसार तय की जाती है, जो आपकी स्वास्थ्य स्थिति और ज़रूरत के हिसाब से होती है।

मर्दों के लिए वियाग्रा जैसा काम करते हैं ये 4 फल, अगर खा लिए रोजाना तो 100 घोड़ो जितनी मिलेगी ताकत

Tags:

India newsindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT