Mental Health Tips : अध्ययन में यह बात सामने आई है कि हेल्दी लाइफ जीने के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। एक्सरसाइज न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी सही करती है। अमेरिका के केजर पर्मानेंटे रिसर्च द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 महामारी के दौरान ज्यादा एक्सरसाइज की, उनलोगों में एंग्जाइटी और डिप्रेशन की समस्या बहुत कम हो गई जबकि जिन लोगों ने एक्सरसाइज पर कम ध्यान दिया, उनमें डिप्रेशन, एंग्जाइटी की समस्या बहुत अधिक देखी गई। अध्ययन में यह भी पाया गया कि महामारी के दौरान जिन लोगों ने घर के बाहर ज्यादा समय बिताया, उनलोगों में भी एंग्जाइटी और डिप्रेशन का स्तर बहुत कम था। इस अध्ययन को प्रीवेंटिव मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
इस अध्यनयन में अमेरिका के छह अलग-अलग हिस्सों के लोगों को शामिल किया गया था। अध्ययन के प्रमुख लेखक देबोराह रोम योंग ने बताया कि इस अध्ययन ने हमें एक्सरसाइज के महत्व को समझाया है। उन्होंने कहा कि जब महामारी अपने चरम पर थी, तब भी कुछ लोगों ने अपनी फिजिकल एक्टिविटी को बनाए रखा। इसका परिणाम भी देखने को मिला. योंग ने कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो, लोगों को फिजिकल एक्टिविटी या एक्सरसाइज से परहेज नहीं करना चाहिए। हमें विपरीत परिस्थिति में भी लोगों को एक्सरसाइज के लिए प्रेरित करना चाहिए। (Mental Health Tips)
देबोराह रोम योंग ने बताया कि हम सब एक्सरसाइज के फायदे से अवगत है। इसलिए जब कभी भी इस तरह की आपातकालीन परेशानी भी आ जाए, तो हमें अपने पार्कों और अन्य प्राकृतिक स्थलों को खुला ही रहने देना चाहिए। इससे लोगों की फिजिकल एक्टिविटी प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 में जब कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया, तब बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी चीजों को बंद कर दिया गया था। (Mental Health Tips)
बिजनेस से लेकर लोगों की आवाजाही तक सब बंद हो गई थी. ऐसी स्थिति में लोगों को बड़ी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लोगों का सामाजिक जीवन पूरी तरह से बंद हो गया था। अधिकांश लोगों में चिंता, अवसाद, बेचैनी जैसी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इन बिपरीत पस्थितियों में जिन लोगों ने अपनी फिजिकल एक्टिविटी को किसी तरह से मेंटेन किया, उनमें एंजाइटी या डिप्रेशन की परेशानी बहुत कम देखने को मिली।
Also Read : Amazing Health Benefits Of Peanut In Hindi
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…