संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
डायबिटीज से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक कई दवाइयों पर सरकार ने लगाई रोक, साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन!
अगर रहना है जीवन भर हेल्दी तो भूलकर भी मत खा बैठिएगा चिकन ये हिस्सा, शरीर का ऐसा हाल कर देगा कि…?
दिमाग में बनने लगे हैं खून के थक्के? पहले हीं हो जाएं सावधान वरना जा सकती है जान, इन चीजों से हो सकता है कनेक्शन!
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
शरीर के इस सेंसेटिव हिस्से में कैंसर लेकर फिर रहे Gen-Z, जानें खुद मौत को कैसे दे रहे न्योता?
Muscles Weakness : हमारा शरीर कई अंगों से मिलकर बनता है और एक स्वस्थ जीवन के लिए हमारे सभी अंगों का सही तरह से काम करना बहुत जरूरी है। शरीर के किसी भी हिस्से में आने वाली मामूली परेशानी कई बार बड़ी समस्या खड़ी कर देती है। आज हम आपको हड्डियों से जुड़ी एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्टियोपोरोसिस की।
ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है जो मरीज की हड्डियों को बहुत कमजोर कर देती है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान की हड्डियां टूटने का खतरा बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित मरीज की हड्डियों में प्रोटीन और कैल्शियम दोनों की कमी हो जाती है और फिर इसकी वजह से मरीज की हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं। आमतौर पर ये बीमारी उम्र बढ़ने की वजह से होती है। (Muscles Weakness)
जब इंसान का न्यूट्रीशन खराब हो जाता है और वह पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी नहीं ले पाता तो उसकी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। गर्भवती महिलाओं को इस समस्या से ज्यादा जूझना पड़ता है। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि गर्भावस्था के दौरान महिला पर्याप्त पोषण नहीं ले पाती हैं।
ऑस्टियोपोरोसिस की शुरुआत में मरीज की मांसपेशियों में कमजोरी होने लगती है, उनके हड्डियों में फैटी पेन रहता है, थोड़ी-थोड़ी देर में थकावट होने लगती है, जोड़ों में और जोड़ों के ऊपर-नीचे हमेशा दर्द महसूस होता रहता है, कोई भी काम करने की इच्छा नहीं होती। ये सभी ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण हैं। यदि किसी व्यक्ति को इनमें से किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो उन्हें बिना लापरवाही किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
Also Read : Vertigo : कहीं आप तो इस बीमारी की चपेट में नही हैं, करवट बदलने पर आते हैं चक्कर
Read Also : Festival of Faith Chhath Puja : आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानिए विधि, सामग्री और मान्यताएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.