ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Natural Remedies to Open Clogged Veins प्रकृति में विश्वास रखिये, सिर से लेकर पैर तक की नसें बगैर दवाई के खुल जायेंगी

Natural Remedies to Open Clogged Veins प्रकृति में विश्वास रखिये, सिर से लेकर पैर तक की नसें बगैर दवाई के खुल जायेंगी

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : December 12, 2021, 4:53 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Natural Remedies to Open Clogged Veins प्रकृति में विश्वास रखिये, सिर से लेकर पैर तक की नसें बगैर दवाई के खुल जायेंगी

Natural Remedies to Open Clogged Veins

Natural Remedies to Open Clogged Veins : दिन में सिर्फ़ एक बार यह साधारण सा उपाय करके देखिए। सिर के बाल से पैर की उंगली तक सारी नसे मुक्त होने का आपको अनुभव होगा। यह स्पष्ट अनुभव होगा कि सिर से पैर तक एक तरह से करंट का अनुभव होगा। आपके शरीर की नसे मुक्त होने का स्पष्ट अनुभव होगा। हाथ–पैर में होने वाली झंझनाहट (खाली चढ़ना) तुरंत बंद हो जाती हैं। पुराना घुटनों का दर्द और कमर, गर्दन या रीड की हड्डी (मनके) में कोई नस दबी या अकड़ गई है तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।

इसके पीछे प्राकृतिक विज्ञान है…

  • यह उपाय करने के लिए हमें घर में ही उपलब्ध कपूर और नींबू ये दो चीजें चाहिए।
  • इस उपाय को करने के लिए डेढ़ से दो लीटर गुनगुना पानी लें जिसका तापमान पैर को सहन होने जितना गरम हो!
  • उसमे आधे नींबू का रस निचोड़े और फिर नींबू को भी उस पानी में डाल दें।
  • फिर दूसरी चीज कपूर है और कोई भी कपूर चलेगा।
  • कपूर की तीन गोली बारीक पीसकर उसका पाउडर बना लें।
  • यह भी उस पानी में मिला लें।
  • फिर पांच से दस मिनट तक पैरों को इस पानी में डाल कर रखें।

जैसे ही आप पैरों को पानी में डालेंगे तो आपको इससे सिर से पैर तक एक तरह से करंट का अनुभव होगा।
आपके सिर के बालों से पैर तक की सारी नसें मुक्त होने का स्पष्ट रूप से अनुभव होगा। इसका कारण यह है कि हमारे पैरों में 64 एक्यूप्रेशर पॉइंट होते हैं जो हमारे शरीर की सभी नसों के साथ जुडे होते हैं। (Natural Remedies to Open Clogged Veins)

यह नींबू और कपूर वाला गुनगुना पानी इन एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को मुक्त कर देता है और इससे शरीर की सारी नसे एकदम से री–एक्टिवेट हो जाती हैं और पूरी तरह से मुक्त हो जाती हैं ऐसा अनुभव होता है। इस उपाय में सिर्फ पांच से दस मिनट तक इस पानी में पैर डालकर रखने है। यह दिन में कभी भी सुबह या शाम को किया जा सकता है। (Natural Remedies to Open Clogged Veins)

इससे हाथ, पैर में होने वाली झंझनाहट (खाली चढ़ना) बंद हो जाती हैं और कोई नस दबी हो या अकड़ गई है तो वह खुल जाएगी। और सिरदर्द भी इस उपाय से बंद हो जाता है। जिन लोगों को माइग्रेन की तकलीफ हो वह भी बंद हो जाएगी, पानी में पैर रखने के साथ ही। अगर स्नायु अकड़ गये हो या शरीर दर्द कर रहा हो तो यह उपाय करके देखिए। (Natural Remedies to Open Clogged Veins)

  • इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह सरल रूप से किया जा सकता है।
  • पांच दिन यह उपाय करना है।
  • यह उपाय दिखने में तो सरल लगता है मगर इस का रिज़ल्ट बहुत ही अच्छा और असरदार होता है।
  • प्लीज इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अमीर गरीब सबको इसका लाभ मिल सके।
Natural Remedies to Open Clogged Veins

Also Read : High Cholesterol in Children छोटी उम्र में ही बच्चों को कोलेस्ट्रॉल का खतरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT